Hindi

सांसद से कितनी हाईफाई प्रधानमंत्री की सुविधाएं, क्या-क्या होता है अलग

Hindi

प्रधानमंत्री को हाईटेक सुविधाएं

एक सांसद को ही देश का प्रधानमंत्री चुना जाता है। पीएम सरकार का सबसे बड़ा चेहरा होता है। यही कारण है कि उन्हें खास और कई हाईटेक सुविधाएं मिलती हैं।

Image credits: x
Hindi

प्रधानमंत्री का आवास

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी री का आवास दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक जननायक मार्ग पर 7 नंबर बंगला है। यह बंगला 12 एकड़ में 5 बंगलों को मिलाकर बना है।

Image credits: X/PMO
Hindi

पीएम को यात्रा सुविधा

प्रधानमंत्री को आधिकारिक यात्रा के लिए एयर इंडिया स्पेशल वन जहाज और मर्सिडीज-S650 बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलती है। कई बार गाड़ियां बदल दी जाती हैं।

Image credits: sansad.in
Hindi

कार्यकाल खत्म होने के बाद सुविधाएं

जब किसी प्रधानमंत्री का कार्यकाल खत्म होता है, उसके बाद भी उन्हें कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं। जैसे- आजीवन मुफ्त आवास, मुफ्त इलाज, 14 लोगों का सचिव स्टाफ मिलता है।

Image credits: sansad.in
Hindi

पूर्व पीएम को ये सुविधाएं भी

PM को पद के बाद घरेलू स्तर के एक्जीक्यूटिव क्लास फ्लाइट सफर, रेल यात्रा फ्री, 5 साल तक ऑफिस का खर्च, 1 साल तक SPG सिक्योरिटी, लाइफटाइम मुफ्त बिजली-पानी, सहायक, प्यून मिलता है।

Image credits: x
Hindi

सांसद को मिलने वाली सुविधाएं

संसद का सदस्य बनने के बाद एक सांसद को हर महीने 1 लाख सैलरी, कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें दिल्ली में आवास, हर महीने मुफ्त हवाई, रेल और सड़क यात्रा की सुविधा।

Image credits: Getty
Hindi

सांसद की फैमिली को सुविधाएं

एक सांसद और उनकी फैमिली को मुफ्त इलाज मिलता है। इसके अलावा सरकारी काम के लिए अच्छी गाड़ी मिलती है। संसद का सत्र चलने के दौरान हर दिन 2 हजार का अलाउंट भी मिलता है।

Image credits: Getty

रेणुकास्वामी हत्याकांड: दर्शन की लवर पवित्रा की लिपिस्टिक ने काटा बवाल

कहीं भी करा सकेंगे FIR, भगौड़ों की बढ़ेगी मुसीबत, 1 जुलाई से नया कानून

ऐसी फिल्में कभी नहीं छोड़ते केजरीवाल, अब काल कोठरी में कट रही रात

बिना शपथ लोकसभा में बैठने पर हर दिन लगता है इतना जुर्माना, जानें नियम