Hindi

जानें क्यों इंदिरा गांधी ने लगाया था आपातकाल, कैसे बदली देश की राजनीति

Hindi

आपातकाल में खत्म हो गई थी नागरिक स्वतंत्रता

देश में एक बार फिर इमरजेंसी की चर्चा तेज है। 50 साल पहले 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था। इस दौरान नागरिक स्वतंत्रता खत्म कर दी गई थी।

Image credits: X-IndKumarSunil
Hindi

राष्ट्रपति को है आपातकाल घोषित

संविधान का अनुच्छेद 352 राष्ट्रपति को आपातकाल घोषित करने की शक्ति देता है। ऐसा देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा होने पर किया जा सकता है। चाहे वह युद्ध, आक्रमण या विद्रोह के कारण हो।

Image credits: X- Rahul Gandhi
Hindi

इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक

25 जून 1975 को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC के उस फैसले पर रोक लगाई थी, जिसमें इंदिरा के चुनाव को अमान्य घोषित किया गया था। SC ने गांधी को संसदीय कार्यवाही से दूर रहने को कहा था।

Image credits: X-BJP Chandigarh
Hindi

इंदिरा गांधी ने ऑल इंडिया रेडियो पर की थी आपातकाल की घोषणा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ देर बाद इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देर रात ऑल इंडिया रेडियो पर आपातकाल लागू करने की घोषणा की।

Image credits: Freepik
Hindi

आपातकाल की घोषणा के साथ ही शुरू हो गई थी गिरफ्तारी

इंदिरा गांधी ने आधी रात को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, "राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की है। घबराने की बात नहीं है।" इसके बाद विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई थी।

Image credits: X-skt_Bharatwasi
Hindi

1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी को मिली थी बड़ी जीत

इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 1971 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। उन्हें तत्कालीन 521 लोकसभा सीटों में से 352 सीटों पर जीत मिली थी।

Image credits: X-Rahul Jha
Hindi

1971 में बुलंदियों पर थे इंदिरा गांधी के सितारे

दिसंबर 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराकर पाकिस्तान को करारा झटका देने के बाद इंदिरा गांधी के सितारे बुलंदियों पर थे।

Image credits: X- Shikha Akhilesh Saxena
Hindi

जेपी आंदोलन से था इंदिरा गांधी पर दबाव

उस समय गुजरात में छात्रों का नवनिर्माण आंदोलन, बिहार में जेपी आंदोलन, 1974 में जॉर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में रेलवे हड़ताल और 12 जून 1975 को इलाहाबाद HC के फैसले जैसी घटनाएं हुईं।

Image credits: X- Amit Rakksshit
Hindi

इंदिरा गांधी को अपनी कुर्सी पर दिखा था खतरा

गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार गई। इंदिरा को अपनी कुर्सी पर खतरा दिखा। 26 जून 1975 को दिल्ली में विपक्ष की रैली होने वाली थी। इससे पहले ही उन्होंने आपातकाल लगा दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया

आपातकाल लगाने के बाद जेपी, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी और मोरारजी देसाई समेत बहुत से विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया।

Image credits: Twitter
Hindi

इमरजेंसी में की गई जबरन सामूहिक नसबंदी

इमरजेंसी के दौरान संविधान से मिले नागरिकों के अधिकार खत्म कर दिए गए थे। सरकार के पास पूरी ताकत आ गई थी। मीडिया पर पूरी तरह सेंसरशिप था। लोगों की जबरन सामूहिक नसबंदी की गई।

Image credits: Freepik
Hindi

इमरजेंसी ने देश की राजनीति को बदला

इमरजेंसी ने देश की राजनीति को बदला। कांग्रेस के खिलाफ पार्टियां एकजुट हुईं। उन्हें जनता ने समर्थन दिया। विपक्षी दलों को मिले जनसमर्थन के चलते इंदिरा ने चुनाव कराने का ऐलान किया।

Image credits: X-Bilal Rashid
Hindi

इमरजेंसी के बाद चुनाव हार गई थी कांग्रेस

चुनाव में कांग्रेस हार गई। 21 मार्च 1977 को इमरजेंसी हटाया गया। जनता दल की सरकार बनी। इसके बाद देश में कई क्षेत्रीय दल उभरे, भाजपा तेजी से बढ़ी, लेकिन कांग्रेस का जनाधार कम हो गया।

Image credits: X-Konda Vishweshwar Reddy

सांसद से कितनी हाईफाई प्रधानमंत्री की सुविधाएं, क्या-क्या होता है अलग

रेणुकास्वामी हत्याकांड: दर्शन की लवर पवित्रा की लिपिस्टिक ने काटा बवाल

कहीं भी करा सकेंगे FIR, भगौड़ों की बढ़ेगी मुसीबत, 1 जुलाई से नया कानून

ऐसी फिल्में कभी नहीं छोड़ते केजरीवाल, अब काल कोठरी में कट रही रात