Hindi

जानें क्यों पवन कल्याण नहीं ले रहे वेतन, बचा रहे आंध्र प्रदेश के पैसे

Hindi

वेतन और भत्ता नहीं ले रहे हैं पवन कल्याण

एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण विधानसभा चुनाव जीतकर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बने हैं। वह सरकार से वेतन और भत्ता नहीं ले रहे हैं। हर संभव तरीके से राज्य का पैसा बचा रहे हैं।

Image credits: others
Hindi

पवन कल्याण ने नहीं लिया 35 हजार वेतन

पवन कल्याण विधानसभा में तीन दिन मौजूद रहे। इसके चलते उनका वेतन 35 हजार रुपए बना। सचिवालय के अधिकारी वेतन संबंधी डॉक्यूमेंट पर साइन कराने आए, लेकिन पवन ने मना कर दिया।

Image credits: @Pawan Kalyan instagram
Hindi

ठीक नहीं है आंध्र प्रदेश की आर्थिक स्थिति

पवन कल्याण ने कहा है कि आंध्र प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से वह वेतन और भत्ते नहीं ले रहे हैं।

Image credits: X- Jansena Party
Hindi

ऑफिस में नए फर्नीचर लगाने से किया मना

पवन ने अपने ऑफिस में नए फर्नीचर लगाने से भी मना कर दिया। कुछ अधिकारी उनके पास आए थे। बताया था कि ऑफिस रिनोवेशन के लिए कुछ फर्नीचर खरीदने होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन ने अधिकारियों से कहा- जरूरत होगी तो खरीद लूंगा

पवन ने अधिकारियों से कहा कि ऑफिस के रिनोवेशन की जरूरत नहीं है। कोई नया फर्नीचर नहीं खरीदना है। अगर जरूरी होगा तो मैं खुद खरीद लूंगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन कल्याण बचा रहे आंध्र प्रदेश का पैसा

पवन कल्याण ने कहा कि पंचायत राज विभाग (जिसके वे मंत्री हैं) के पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं। वह राज्य का एक-एक पैसा बचाना चाहते हैं ताकि उसका ठीक इस्तेमाल हो।

Image Credits: Social media