क्या है ATGM डिफेंस टेक्नोलॉजी? जिसके जरिए भारत ने पाक को किया तबाह
National May 09 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से भारत का करारा जवाब
भारत ने पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को नष्ट करने के लिए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का उपयोग किया, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव। जानें ATGM के बारे में।
Image credits: X
Hindi
LOC पर भारतीय मिसाइल हमला!
भारत ने ATGM मिसाइलों से LOC पार पाकिस्तानी पोस्ट उड़ाईं, 26 मौतों वाले आतंकी हमले के बाद सेना का करारा जवाब दिया है।
Image credits: X
Hindi
ATGM मिसाइल क्या है?
ATGM एक गाइडेड मिसाइल है जो टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को सटीक निशाने से तबाह करने के लिए बनाई गई है।
Image credits: X
Hindi
ATGM की क्या हैं खासियतें?
ATGM का कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है। इसका उपयोग न केवल कंधे से, बल्कि तिपाई या वाहनों और विमानों से भी किया जा सकता है। इनकी सटीकता और शक्ति से सीमा पार के खतरों से निपटा जा सकता है।
Image credits: X
Hindi
ATGM कैसे फोड़ती है टैंक का कवच?
यह शेप्ड चार्ज से टैंक के कवच को भेदता है। कुछ ATGM टेंडम वारहेड से डबल अटैक कर सुरक्षा को चकनाचूर करते हैं।
Image credits: X
Hindi
डबल धमाका: टेंडम वारहेड का कमाल
कुछ ATGM मिसाइलों में डबल विस्फोट होते हैं – पहला ब्लास्ट टैंक की बाहरी सुरक्षा को उड़ाता है और दूसरा सीधे उसके मुख्य कवच को भेद देता है।
Image credits: X
Hindi
टॉप अटैक मोड: ऊपर से बरसती है मौत
ATGM की सबसे खतरनाक खूबी – ‘टॉप अटैक मोड’, जिसमें मिसाइल टैंक के सबसे कमजोर हिस्से यानी ऊपर से हमला करती है, जिससे बचाव असंभव हो जाता है।
Image credits: X
Hindi
क्या ATGM को रोका जा सकता है?
रिएक्टिव आर्मर, स्लैट कवच और मिसाइल जैमर ATGM को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार ये सब भी इस स्मार्ट मिसाइल के आगे फेल हो जाते हैं।
Image credits: X
Hindi
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का शक्तिशाली जवाब
भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए और साथ ही पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।