Hindi

जानें कितना घातक है MQ-9B ड्रोन, चीन-पाकिस्तान को सताएगा इसका खौफ

Hindi

MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन से होगी सीमा की निगरानी

अमेरिका ने भारत को 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल चीन- पाकिस्तान से लगी सीमा की निगरानी के लिए होगा। यह इतना घातक है कि दुश्मनों को इसका खौफ सताएगा।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के लिए चल रही बात

MQ-9B प्रीडेटर या रीपर ड्रोन का इस्तेमाल US मध्यपूर्व में आतंकियों को खत्म करने के लिए करता है। यह जल्द ही भारत की सेना का हिस्सा होगा। 31 ड्रोन खरीदने के लिए बात चल रही है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

प्रीडेटर का नेवल वैरिएंट है सी गार्डियन ड्रोन

31 MQ-9B ड्रोन में से 15 सी गार्डियन ड्रोन होंगे। यह प्रीडेटर ड्रोन का नेवल वैरिएंट है। एयरफोर्स और सेना को 8-8 स्काई गार्डियन ड्रोन मिलेंगे।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

सी गार्डियन ड्रोन से होगी हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी

नौसेना सी गार्डियन ड्रोन का इस्तेमाल हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी के लिए करेगी। वायुसेना और थल सेना द्वारा स्काई गार्डियन ड्रोन से चीन-पाकिस्तान से लगी सीमा पर नजर रखी जाएगी।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है स्काई गार्डियन ड्रोन

स्काई गार्डियन ड्रोन की मदद से भारतीय सेना दुश्मन के हर हरकत पर 24 घंटे नजर रख पाएगी। यह ड्रोन जमीन से सिर्फ 250 मीटर की ऊंचाई पर भी उड़ सकता है। इसे रडार से देख पाना कठिन है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

442 km/h है MQ-9B ड्रोन की टॉप स्पीड

MQ-9B ड्रोन 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 442 km/h है। यह अपने 1700 किलो वजन लेकर उड़ सकता है। इसमें चार मिसाइल और 450 kg का बम शामिल है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

3218km है MQ-9B ड्रोन का रेंज

MQ-9B ड्रोन एक बार में 3218km तक उड़ान भर सकता है। यह लगातार 35 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसका इस्तेमाल किसी जगह की निगरानी करने या फिर सटीक हवाई हमला करने में होता है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

जहाज और पनडुब्बी पर हमला कर सकता है सी गार्डियन ड्रोन

MQ-9B के नेवल वर्जन सी गार्डियन के पास जहाज और पनडुब्बी पर हमला करने की क्षमता है। 36 फीट लंबे इस ड्रोन के पंखों का फैलाव 66 फीट का है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

कई तरह के निगरानी रडार से लैस है MQ-9B ड्रोन

MQ-9B ड्रोन इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड, लिंक्स मल्टी-मोड रडार, मल्टी-मोड समुद्री निगरानी रडार, इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर्स, लेजर डिजाइनर और कई तरह के हथियार से लैस है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

ड्रोन ऑपरेट करते हैं दो लोग

इस ड्रोन को दूर से दो सदस्यीय चालक दल द्वारा ऑपरेट किया जाता है। पायलट ड्रोन उड़ाता है। वहीं, दूसरा सदस्य सेंसर और हथियारों को ऑपरेट करता है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

8 लेजर गाइडेड मिसाइलों के लेकर उड़ सकता है रीपर

रीपर 8 लेजर गाइडेड मिसाइलों, हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल -114 हेलफायर को लेकर उड़ सकता है। यह बेहद सटीक और ताकतवर मिसाइल है।

Image Credits: General Atomics Aeronautical