अमेरिकी अपाचे हेलीकॉप्टर AH-64E को सबसे ताकतवर माना जाता है। भारत ने इसे US से खरीदा है। जमीन पर हमला करने के साथ ही यह दूसरे हेलीकॉप्टरों को भी नष्ट कर सकता है।
सबसे ताकतवर अटैक हेलीकॉप्टरों की लिस्ट में दूसरा हेलीकॉप्टर AH-1Z वाइपर है। यह 16 हेलफायर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें लेकर उड़ता है। हवाई लड़ाई के लिए इसके पास साइडवाइंडर हैं।
कामोव Ka-52 रूसी अटैक हेलीकॉप्टर है। दो रोटर सिस्टम वाला यह हेलिकॉप्टर सबसे तेज और फुर्तीले हेलीकॉप्टरों में से एक है। इसका कवच इतना मोटा है कि 23 mm की गोली का हमला झेल सकता है।
Mi-28 रूसी अटैक हेलीकॉप्टर है। यह दुनिया का सबसे ज्यादा कवच वाला हेलिकॉप्टर है। हमला करने के लिए यह अपनी 30 एमएम की तोप के साथ आठ अटाका एंटी आर्मर मिसाइल का इस्तेमाल करता है।
यूरोकॉप्टर टाइगर को फ्रांस व जर्मनी ने मिलकर विकसित किया है। यह एंटी टैंक मिसाइलों के साथ ही रॉकेट से भी लैस है। हवाई लड़ाई में यह स्टिंगर मिसाइल इस्तेमाल करता है।
Z-10 चीनी अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे यूरोफाइटर और अगुस्ता की तकनीकी सहायता से डिजाइन किया गया है। इसे 30 एमएम के गन के साथ HJ-9 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से भी लैस किया गया है।
डेनेल एएच-2 रूइवॉक दक्षिण अफ्रीकी अटैक हेलीकॉप्टर है। इसमें 20 एमएम के गन के साथ ऑटोमैटिक टारगेट डिटेक्शन एंड ट्रैकिंग सिस्टम लगा है। यह ZT-6 मोकापा एंटी टैंक मिसाइल से भी लैस है।
अगस्ता A129 मंगुस्टा इटली का अटैक हेलीकॉप्टर है। हल्के वजन वाले इस हेलीकॉप्टर में कम कवच दिया गया है। इसे हेलफायर, TOW, स्टिंगर और मिस्ट्रल मिसाइल से लैस किया गया है।
Mi-24 रूसी अटैक हेलीकॉप्टर है। यह पुराना लेकिन काफी ताकतवर हेलीकॉप्टर है। 1970 के बाद ऐसे 2300 से अधिक हेलिकॉप्टर बनाए गए। इनमें से 1500 अभी भी सेवा में हैं।
प्रचंड भारत में बना पहला हल्का वजन वाला अटैक हेलीकॉप्टर है। यह दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है जो 5 हजार मीटर की ऊंचाई से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है।