National

मेट गाला में ब्लैक साड़ी में दिखीं ईशा अंबानी

'मेट गाला 2023' में ईशा अंबानी ने ब्लैक कलर का साड़ी इंस्पायर्ड गाउन पहना, जो कि डिजाइनर प्रबल गुरुंग के कलेक्शन से था।

Image credits: instagram

ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस लगीं ईशा अंबानी

ब्लैक साड़ी गाउन में ईशा अंबानी बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। ईशा के साड़ी-गाउन में सिल्वर क्रिस्टल के साथ ही मोतियों का वर्क भी नजर आ रहा था।

Image credits: instagram

बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर दे रही थी ईशा की साड़ी

'मेट गाला 2023' में ईशा अंबानी का ब्लैक सैटिन साड़ी गाउन बड़ी-बड़ी हीरोइनों की ड्रेस को टक्कर दे रहा था। इस दौरान ईशा ने अपने बालों को ओपन कर रखा था।

Image credits: instagram

ईशा अंबानी के बैग ने खींचा सबका ध्यान

ईशा ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कम्प्लीट किया। मेट गाला इवेंट में जहां उनकी साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं उनके बैग ने भी सबका ध्यान खींचा।

Image credits: instagram

ईशा अंबानी ने कैरी किया 25 लाख का बैग

ईशा ने जो बैग कैरी किया था, उसकी कीमत 30,550 अमेरिकी डॉलर है। यानी ईशा अंबानी का ये डिजाइनर बैग करीब 25 लाख रुपए का है।

Image credits: instagram

NMACC में इंडोवेस्टर्न गाउन में पहुंची थीं ईशा अंबानी

बता दें कि इससे पहले ईशा अंबानी NMACC इवेंट में नजर आई थीं। इस दौरान ईशा अंबानी ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना था।

Image credits: instagram

जब 'वैलेंटिनो' गाउन में दिखीं ईशा अंबानी

वहीं NMACC इवेंट के दूसरे दिन ईशा अंबानी रेड कलर के 'वैलेंटिनो' गाउन में नजर आई थीं। इस ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: instagram

अबू जानी-संदीप खोसला की डिजानर ड्रेस में दिखी थीं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने इस गाउन को मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला के एम्ब्रॉएडर्ड केप के साथ पहना था। ईशा अंबानी ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और ओपन हेयर से कम्प्लीट किया था।

Image credits: instagram

2017 और 2019 में भी मेट गाला पहुंची थीं ईशा अंबानी

ईशा ने 2017 में एक 'क्रिश्चियन डायर गाउन' में मेट गाला में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2019 में भी इस फैशन इवेंट में शामिल हुई थीं।

Image credits: instagram