बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोलकाता रेप मर्डर केस पर बेबाकी से अपनी बात रखी।
कंगना ने महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी पर बात करते हुए कहा- हमें अब ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह काम करे।
कंगना रनोट ने आगे कहा- कोलकाता में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ, वो बेहद निंदनीय है। दुर्भाग्य है कि कुछ नेता वोटबैंक की खातिर अपराधियों का भी सपोर्ट करते हैं।
कंगना ने आगे कहा- मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर गर्व है। हमें उन नेताओं का सम्मान करना चाहिए जो पूरी तरह राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत हैं।
किसान आंदोलन की तुलना बांग्लादेश के हालातों से करने पर बीजेपी ने उन्हें चेताया कि वो आगे ऐसे बयान न दें। इस पर कंगना बोलीं- मैं आगे से इस तरह के मुद्दों पर सतर्क रहूंगी।
बता दें कि कंगना रनोट की मूवी 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होनेवाली है। ये मूवी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
राहुल गांधी की तुलना उनकी दादी इंदिरा गांधी से करने पर कंगना ने कहा- देश के साथ ऐसा मजाक मत करो। कंगना ने कहा- राहुल के पास अपना कोई विजन नहीं। उनके भाषण ही सबकुछ कह देते हैं।
कंगना रनोट की मूवी इमरजेंसी में उनके अलावा मनीषा कोइराला, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, अनुपम खेर और सतीश कौशिक भी हैं। फिल्म की डायरेक्टर खुद कंगना हैं।