Hindi

Kolkata Case: तो क्या इस वजह से पीड़िता से रेप के बाद की गई हत्या

Hindi

कोलकाता केस में उठ रही आरोपियों के लिए फांसी की मांग

कोलकाता के RG Kar हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से साथ हुए रेप और मर्डर के बाद पूरे देश में गुस्सा है। लोग अब आरोपियों के लिए फांसी की मांग उठाने लगे हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

4 घंटे चला आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट

इसी बीच, रविवार 25 अगस्त को मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। करीब 4 घंटे तक संजय का सामना झूठ पकड़ने वाली मशीन से हुआ।

Image credits: X/freepik
Hindi

शनिवार 6 आरोपियों का हुआ झूठ पकड़ने वाली मशीन से सामना

इससे पहले शनिवार 24 अगस्त को इस केस के अन्य 6 आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें अस्पताल का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

तो क्या इस वजह से हुई पीड़िता की हत्या?

आखिर क्या अस्पताल और आरोपियों से जुड़ा कोई ऐसा बड़ा सीक्रेट था, जिसे पीड़िता जानती थी। इसी के चलते उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गई।

Image credits: social media
Hindi

कई सवाल, जो सरकार को भी खड़ा कर रहे कठघरे में

क्या अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की जा रही थी। ऐसे कई सवाल हैं जो सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

रसूख के चलते संदीप घोष ने दोबारा अस्पताल में करवाई पोस्टिंग

अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर पहले ही भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप है। 2 बार उसका ट्रांसफर भी हुआ, लेकिन अपनी पावर से उसने दोबारा पोस्टिंग आरजी कर अस्पताल में करवा ली।

Image credits: Our own
Hindi

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से 100 घंटे से ज्यादा की पूछताछ

यही वजह है कि सीबीआई ने संदीप घोष से अब तक करीब 100 घंटे की पूछताछ की है। साथ ही संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

संजय रॉय कबूल कर चुका गुनाह

पुलिस ने दावा किया था कि रेप-मर्डर केस में संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें कि 8-9 अगस्त को कई बार अस्पताल से आने-जाने के दौरान संजय रॉय का CCTV फुटेज मौजूद है।

Image credits: social media
Hindi

संजय रॉय का ब्लूटूथ पीड़िता की डेडबॉडी के पास मिला

इसके अलावा संजय रॉय के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत उसका ब्लूटूथ है, जो कि पीड़िता की डेडबॉडी के पास से ही बरामद हुआ है।

Image credits: social media

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम? एनपीएस से कितना है अलग

Kolkata:बेटे की करतूतों से बिलख पड़ी मां, कहा-उनके जाते ही सब बिखर गया

Kolkata Case : दोस्त तक को नहीं छोड़ा, पढ़ें संजय रॉय की डरावनी हरकतें

GSLV से बिग बैंग तक जानें अंतरिक्ष विज्ञान के 20 खास शब्दों के मतलब