Hindi

यह है दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप, जानें इसकी 10 खास बातें

Hindi

18.5 फीट तक हो सकती है किंग कोबरा की लंबाई

किंग कोबरा दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है। यह सबसे खतरनाक भी है। इसकी लंबाई 18.5 फीट तक हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाथी को भी मार सकता है किंग कोबरा

किंग कोबरा अपने शिकार के शरीर में इतना अधिक जहर डालता है कि एक हाथी की मौत हो जाए। इसके काटने से हर साल बहुत से लोग मरते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

20-30 साल है किंग कोबरा की उम्र

किंग कोबरा 20-30 साल तक जी सकता है। नर आकार में मादा से बड़े होते हैं। यह भारत और एशिया के कई देशों में पाया जाता है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

इंसान की आंख से आंख मिला लेता है किंग कोबरा

किंग कोबरा अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा हवा में उठा सकता है, जिससे किसी इंसान की आंख से आंख मिला लेता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फन फैलाकर और भी खौफनाक बन जाता है किंग कोबरा

किंग कोबरा फन फैलाता है तो और भी खौफनाक बन जाता है। खतरा होने पर यह हमला कर देता है। इससे पहले चेतावनी देने के लिए फुफकारता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अपने अंडों के लिए घोंसला बनाता है किंग कोबरा

किंग कोबरा एकमात्र सांप है जो अपने अंडों के लिए घोंसला बनाता है। इसे घने जंगल, झीलों और नदियों वाले क्षेत्रों में रहना पसंद है।

Image credits: X-Shashi kumar, IFS
Hindi

जहरीले सांप भी खा जाता है किंग कोबरा

किंग कोबरा का मुख्य भोजन दूसरे सांप हैं। यह ऐसे सांप को पसंद करता है जिसमें जहर नहीं हो। भूख लगा हो तो यह करैत और कोबरा सहित विषैले सांपों को भी खा सकता है।

Image credits: X-@ArminReindl
Hindi

किंग कोबरा के जहर में होता है न्यूरोटॉक्सिन

किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिन है। इसके डंसने पर मृत्यु दर 75% तक हो सकती है। इलाज होने पर जान बच जाती है।

Image credits: X-@ArminReindl
Hindi

सबसे जहरीला सांप नहीं है किंग कोबरा

किंग कोबरा का जहर विषैले सांपों में सबसे जहरीला नहीं है। इस कमी को यह शिकार के शरीर में अधिक मात्रा में जहर डालकर पूरी करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक बार में 20 इंसान मारने जितना जहर छोड़ता है किंग कोबरा

किंग कोबरा एक बार में इतना जहर छोड़ सकता है जिससे 20 इंसान या एक हाथी तक मर जाए। किंग कोबरा शर्मीले होते हैं। ये इंसानों से दूर रहते हैं।

Image Credits: X-American Museum of Natural History