Hindi

ये हैं भारत के 7 टॉप स्पेशल फोर्स, नाम सुनते ही कांपने लगते हैं दुश्मन

Hindi

MARCOS (मरीन कमांडो)

MARCOS इंडियन नेवी का स्पेशल फोर्स है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी। ये कमांडो जासूसी, पानी से जमीन पर आकर लड़ाई करने और आतंकवाद विरोधी जंग में माहिर हैं।

Image credits: X-@Kunal_Biswas707
Hindi

NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड)

NSG के कमांडो का मुख्य काम आतंकियों का सफाया करना है। इनके द्वारा वीआईपी को सुरक्षा भी दी जाती है। NSG को स्पेशल एक्शन ग्रुप (SAG) और स्पेशल रेंजर्स ग्रुप (SRG) में बांटा गया है।

Image credits: X-Jay Wankhade
Hindi

Para SF (पैरा स्पेशल फोर्स)

पैरा एसएफ भारतीय सेना का स्पेशल फोर्स है। यह खास पैराशूट रेजिमेंट का हिस्सा है। जब दुश्मन देश में जाकर अटैक करना हो तो इन्हें भेजा जाता है।

Image credits: X-Jay Wankhade
Hindi

गरुड़ कमांडो फोर्स

गरुड़ कमांडो फोर्स वायुसेना का स्पेशल फोर्स है। इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। गरुड़ कमांडो वायु सेना के ठिकानों की सुरक्षा, बचाव अभियान और हवाई अभियानों के लिए जिम्मेदार हैं।

Image credits: X-DeshGujarat
Hindi

घातक फोर्स

घातक फोर्स भारतीय सेना का हिस्सा है। ये जवान हमलों का नेतृत्व करते हैं। हर बटालियन में 1 घातक प्लाटून होती है। इन्हें आतंकवाद और उग्रवाद-रोधी अभियानों के लिए भी ट्रेनिंग दी गई है।

Image credits: X-Mudit Jain
Hindi

COBRA

COBRA CRPF (Central Reserve Police Force) का स्पेशल फोर्स है। इन्हें खासकर नक्सलियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है। ये जंगल में होने वाली लड़ाई में माहिर होते हैं।

Image credits: x- @knowyourheroess
Hindi

SFF (स्पेशल फ्रंटियर फोर्स)

1962 में स्थापित SFF का काम दुश्मन देश में घुसकर गुप्त ऑपरेशन करना है। खुफिया एजेंसी रॉ के तहत काम करने वाला SFF सीधे प्रधानमंत्री और सुरक्षा महानिदेशालय को रिपोर्ट करता है।

Image Credits: x-@Duorope