देश के पहले 8 लेन द्वारका एक्सप्रेस वे के बारे में जानें कुछ खास बातें
देश का पहला 8 लेन द्वारका एक्सप्रेस वे फोर पैक मोटरवे है। इसकी लंबाई 563 किलोमीटर है। ये रोड नेशनल हाईवे 8 पर शिव मूर्ति से गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाती है।
National Aug 23 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:socail media
Hindi
दिल्ली हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी अच्छी होगी
द्वारका एक्सप्रेस वे पूरा होने पर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। मानेसर से द्वारका और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
द्वारका एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे 2 लाख टन स्टील
द्वारका एक्सप्रेस वे के निर्माण में दो लाख टन स्टील का प्रयोग किया गया है जो पेरिस के एफिल टॉवर के निर्माण बने स्टील से 30 गुना अधिक है।
Image credits: social media
Hindi
द्वारका एक्सप्रेस वे में बुर्ज खलीफा से ज्यादा सीमेंट कंक्रीट लगी
द्वारका एक्सप्रेस वे में लगभग 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट कंक्रीट का प्रयोग किया गया जो दुबई के बुर्ज खलीफा के निर्माण में इस्तेमाल किए गए से छह गुना अधिक है।
Image credits: social media
Hindi
द्वारका एक्सप्रेसवे बनने के दौरान 1200 पेड़ प्रत्यारोपित
द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान करीब 1200 पेड़ों को फिर से प्रत्यारोपित किया गया। किसी एक्सप्रेस के निर्माण के दौरान भारत में ऐसा पहली बार हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
3.6 किमी लंबी शहरी सुरंग भी द्वारका एक्सप्रेस वे का हिस्सा
देश की पहली 8-लेन 3.6 किमी लंबी शहरी सुरंग भी द्वारका एक्सप्रेस वे का हिस्सा है।