महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण नागोराव पाटिल ने 500 की संपत्ति घोषित की है, जो दूसरे फेज के सबसे गरीब उम्मीदवार के लिस्ट में टॉप है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में स्वतंत्र उम्मीदवार राजेश्वरी केआर हैं, जो केरल के कासरगोड से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने पास 1,000 रुपये की संपत्ति घोषित की है।
सूची में तीसरे स्थान पर अमरावती (SSC) से निर्दलीय उम्मीदवार पृथ्वी सम्राट मुकिंदरराव दीपवंश हैं। उन्होंने कुल संपत्ति 1,400 रुपये घोषित की है।
राजस्थान के जोधपुर से चुनाव लड़ रही दलित क्रांति दल की नेता शाहनाज बानो ने 2,000 की संपत्ति घोषित की है।
केरल के कोट्टायम से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार वीपी कोचुमोन 2,230 संपत्ति के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं।