Hindi

रायबरेली या वायनाड...कौन सी सीट छोड़ने पर राहुल गांधी को ज्यादा नुकसान

Hindi

राहुल गांधी की जीत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से 3.90 लाख और केरल की वायनाड सीट से 3.64 लाख वोटों से चुनाव जीता है। उन्हें किसी एक सीट पर ही रहना होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

राहुल गांधी को कितने दिन में छोड़नी पड़ेगी 1 सीट

संविधान के अनुच्छेद 101(2) के मुताबिक, 2 सीटों से चुने जाने बाद जनप्रतिनिधि को परिणाम आने के 14 दिनों के अंदर एक सीट से इस्तीफा देना होगा। ऐसा न करने पर दोनों सीट खाली मानी जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

किस सीट को छोड़ेंगे राहुल गांधी

18 जून तक राहुल गांधी को अपना फैसला चुनाव आयोग को लिखित में बताना होगा। 4 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर उन्होंने दोनों वोटर्स को धन्यवाद दिया और कहा अभी फैसला नहीं लिया है

Image credits: Our own
Hindi

राहुल को रायबरेली छोड़ने पर कितना नुकसान

1952 से गांधी फैमिली रायबरेली सीट जीत रही है। माना जा रहा कि राहुल रायबरेली नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि यहां से भावात्मक जुड़ाव है। इस सीट को छोड़ने से यूपी की जनता में गलत मैसेज जाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

यूपी से जगी उम्मीद से रिस्क नहीं लेंगे राहुल गांधी

एक्सपर्ट का कहना है, दिल्ली का रास्ता यूपी से जाता है। इस बार 80 में 2 सीट जीत कांग्रेस को उम्मीद मिली है, ऐसे में अपना जड़ मजबूत रखना चाहेंगे। इससे पार्टी को मजबूत बना सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

वायनाड छोड़ने पर राहुल गांधी को कितना नुकसान

2026 में केरल विधानसभा चुनाव है, ऐसे में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता का यहां सांसद होने का फायदा हो सकता है। अगर राहुल वायनाड छोड़ देते हैं तो वहां की जनता को गलत मैसेज जाएगा।

Image credits: X
Hindi

राहुल गांधी क्यों असमंजस में

अगर राहुल वायनाड छोड़ते हैं तो यह सीट IUML को भी देनी पड़ सकती है। वायनाड छोड़ने दक्षिण का किला सुरक्षित नहीं रहेगा और रायबरेली का क्रेडिट अखिलेश यादव के हिस्से चला जाएगा।

Image credits: X
Hindi

केरल से दक्षिण साध सकते हैं राहुल गांधी

एक्सपर्ट का कहना है कि केरल को दक्षिण का द्वार कहा जाता है। यहां से बाकी राज्यों को कांग्रेस साध सकती है। ऐसे में राहुल गांधी वायनाड की सीट छोड़कर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

Image credits: X- Rahul Gandhi
Hindi

राहुल गांधी के वायनाड छोड़ने पर क्या होगा

एक्सपर्ट्स का मानना है-अगर राहुल वायनाड छोड़ते हैं तो यहां से प्रियंका गांधी उपचुनाव में उतर सकती हैं। यह सीट कांग्रेस के लिए सेफ है। ऐसे में कांग्रेस का दबदबा भी यहां बना रहेगा।

Image Credits: Our own