लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बहुमत से दूर रख इंडिया अलायंस ने परिणाम को रोचक बना दिया है। इन सब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है।
राहुल इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे हैं। 14 की उम्र में दादी और 21 की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। राजनीति का सफर भी उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
राहुल गांधी मार्शल आर्ट ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं। पायलट की ट्रेनिंग, निशानेबाजी भी सीखी है। कंसल्टिंग फर्म में नौकरी कर चुके हैं। मुंबई की 1 कंपनी में जॉइंट डायरेक्टर पद पर भी रहे
जर्नलिस्ट आरती रामचंद्रन ने किताब 'डिकोडिंग राहुल गांधी' में लिखा-'1999 में राहुल को एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच में 1 लड़की साथ देखा गया।अफवाह चली कि गर्लफ्रेंड है।'
उसी किताब में जिक्र है- 'उसी साल के अंत में अंडमान में अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मनाते राहुल गांधी देखे गए। अफवाह उड़ी कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम जुआनिता है, जो कोलंबियन हैं।'
यह वही दौर था, जब राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के विदेशी मूल होने के खिलाफ राजनीतिक अभियान चलाया जा रहा था।
2004 में अमेठी में नामांकन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार वृंदा गोपीनाथ को दिए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने पहली और बार अपनी गर्लफ्रेंड के बारें में बात की।
इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा-'मेरी गर्लफ्रेंड का नाम जुआनिता नहीं वेरोनिक है। वे स्पैनिश हैं। इंग्लैंड में मुलाकात हुई थी। उनके साथ सेटल होने को लेकर अभी तय नहीं कर पाया हूं।'