Hindi

क्या 5 साल चलेगी मोदी सरकार?नीतीश-नायडू चले जाएं तो क्या होगा नंबर गेम

Hindi

किसकी कितनी सीटें हैं

लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 272 सीटें होनी चाहिए। बीजेपी की अलायंस एनडीए के पास 292 सीटें हैं, जबकि इंडिया अलायंस के पास कुल 234 सीटें ही हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अगर नीतीश कुमार साथ छोड़ दें तो क्या होगा

नीतीश कुमार की जदयू के पास 12 सीटें हैं। उनके जाने के बाद एनडीए (292) के पास 280 सीटें रहेंगी, जो बहुत से 8 सीटें ज्यादा है, ऐसे में भी एनडीए सरकार बनी रहेगी।

Image credits: our own
Hindi

TDP के जाने से कैसे बनेगी मोदी सरकार

एनडीए के पास 292 सीटें हैं। चंद्रबाबू नायडू की TDP की 16 है। अगर टीडीपी साथ छोड़ दे तो एनडीए के पास 276 सीटें बचेंगी, बहुमत से 4 ज्यादा और मोदी सरकार बनी रहेगी।

Image credits: our own
Hindi

अगर नीतीश-नायडू दोनों चले जाए तो

टीडीपी 16, जदयू 12 सीटों के साथ अगर चले जाएं तो एनडीए के पास कुल 292 सीटों में से 264 रहेंगी, यानी बहुमत से 8 सीटें, ऐसे में एनडीए कई निर्दलीयों के मिलाकर सरकार बना सकती है।

Image credits: facebook/Narendra Modi
Hindi

क्या निर्दलीय NDA के साथ आएंगे

NDA बहुमत से भले ही कम रहे लेकिन सबसे बड़ा अलायंस होने के चलते राष्ट्रपति उसे ही सरकार बनाने का न्योता देंगे। एक बार सरकार बनने के बाद छोटे-छोटे दल का साथ लाना काफी आसान हो सकता है

Image credits: Our own
Hindi

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का कितना चांस

अगर नीतीश कुमार NDA छोड़कर इंडिया अलायंस के साथ चले जाएं तो उनकी 12 सीट मिलाकर इंडिया गठबंधन की सीटें 246 पहुंच जाएंगी, जो बहुत से 28 सीटें कम हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अगर नायडू की टीडीपी इंडिया अलायंस में चले जाए

अगर टीडीपी (16) इंडिया अलायंस में आ जाते हैं तो उनका आंकड़ा 250 हो जाएगा यानी बहुमत से 22 सीटें कम रहेंगी। सरकार बनाने में दिक्कत आएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

अगर नीतीश-नायडू दोनों इंडिया अलायंस में आ जाए

अगर टीडीपी (16) और जदयू (12) इंडिया अलायंस में आ जाते हैं तो उनका आंकड़ा 262 हो जाएगा यानी बहुमत से 10 सीटें कम।

Image credits: our own
Hindi

NDA या इंडिया किस अलायंस का पलड़ा भारी

इन समीकरणों से मोदी नंबर गेम में आगे हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। BJP सबसे बड़ी पार्टी है, अगर उसके कुछ साथी साथ छोड़ भी दें तो भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Image Credits: Our own