2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सपा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था। अखिलेश का पीडीए फॉर्मूला (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) काम कर गया और बीजेपी 35 सीटों पर सिमट गई।
नीतीश कुमार तो इस बार किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे। बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में नीतीश कुमार का एनडीए सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है।
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की 29 लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाकर बीजेपी को करारा जवाब दिया है। बीजेपी को यहां पिछली बार से भी 6 सीटें कम मिल रही हैं। पिछली बार बीजेपी 18 सीटें जीती थी।
चंद्रबाबू नायडू की तेलुगुदेशम पार्टी एनडीए का हिस्सा है। नायडू को आंध्र में अपनी जमीन तलाशने के लिए एक सहारे की जरूरत थी। अब बीजेपी को बहुमत न मिलने पर नायडू का कद बढ़ गया है।
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के असली वारिस हैं। उनकी पार्टी ने बिहार के वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई से चुनाव लड़ा और सभी सीटें जीतीं।
भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर रावण यूपी की नगीना सीट से 151473 वोट से जीत गए हैं। रावण ने बीजेपी के ओमकुमार को हरा दिया। दलितों के बड़े नेता बनकर उभरे चंद्रशेखर अब संसद पहुंच चुके हैं।
बीजेपी गठबंधन से अलग होने के बाद उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र के CM की कुर्सी चली गई। बाद में उनकी शिवसेना पार्टी भी टूट गई। लेकिन उद्धव ने बीजेपी और शिंदे गुट से ज्यादा सीटें जीतीं।