लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाला NDA गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है।इससे नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने की संभावना है। इस चुनाव नतीजों पर विदेशी मीडिया का रिएक्शन आया है
भारत में जिस तरह के चुनावी नतीजे आए हैं, उससे चीन और पाकिस्ताी मीडिया काफी खुश है। जबकि, अमेरिकी मीडिया ने नपी-तुली राय रखी है।
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की बेवसाइट पर भारत के चुनाव रिजल्ट को बड़ी कवरेज देते हुए लिखा- 'पीएम मोदी का गठबंधन आश्चर्यजनक मामूली अंतर से जीता, अयोध्या में हार हुई, जहां राम मंदिर बना'
'डॉन' में राहुल गांधी के बयान को प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसमें कहा मतदाताओं ने बीजेपी को दंड दिया है। डॉन में कहा गया है कि मोदी की तीसरी बार जीत से मुसलमानों का डर फिर बढ़ेगा।
चीन के ग्लोबल टाइम्स में लिखा- मोदी गठबंधन की मामूली अंतर से जीत। आर्थिक सुधार तीसरे कार्यकाल में कठिन मिशन बन जाएगा। चीनी एक्सपर्ट्स ने मोदी के चीनी प्रतिस्पर्धा को मुश्किल बताया
भारतीय चुनाव नतीजों पर 'वाशिंगटन पोस्ट' ने लिखा- नतीजों से बीजेपी का समर्थन घटा है, जिसने दशकों में सबसे असरदार भारतीय राजनेता मोदी की अजेय होने की इमेज को नुकसान पहुंचा है।
'द गार्जियन'में मोदी की जीत को शानदार नहीं बताया, जबकि विपक्षी गठबंधन के परफॉर्मेंस को शानदार बताया है। वहीं, 'टाइम्स' ने लिखा- पीएम मोदी के खराब प्रदर्शन के राजनीतिक मायने होंगे।
'अल जजीरा' में लिखा- पीएम मोदी की भाजपा ने बहुमत खो दिया है। उसे सहयोगियों की जरूरत है। विपक्षी दलों ने भाजपा को चौंका दिया है, जिससे भारत का राजनीतिक नजारा बदल जाएगा।