बनने जा रही मोदी सरकार, फिर भी क्यों खुश है चीन-पाकिस्तान?
Hindi

बनने जा रही मोदी सरकार, फिर भी क्यों खुश है चीन-पाकिस्तान?

NDA को पूर्ण बहुमत
Hindi

NDA को पूर्ण बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाला NDA गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है।इससे नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने की संभावना है। इस चुनाव नतीजों पर विदेशी मीडिया का रिएक्शन आया है

Image credits: facebook/Narendra Modi
चुनावी नतीजों से चीन-पाक खुश
Hindi

चुनावी नतीजों से चीन-पाक खुश

भारत में जिस तरह के चुनावी नतीजे आए हैं, उससे चीन और पाकिस्ताी मीडिया काफी खुश है। जबकि, अमेरिकी मीडिया ने नपी-तुली राय रखी है।

Image credits: Our own
भारत के चुनाव पर पाकिस्तान का रिएक्शन
Hindi

भारत के चुनाव पर पाकिस्तान का रिएक्शन

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की बेवसाइट पर भारत के चुनाव रिजल्ट को बड़ी कवरेज देते हुए लिखा- 'पीएम मोदी का गठबंधन आश्चर्यजनक मामूली अंतर से जीता, अयोध्या में हार हुई, जहां राम मंदिर बना'

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तानी मीडिया में राहुल गांधी

'डॉन' में राहुल गांधी के बयान को प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसमें कहा मतदाताओं ने बीजेपी को दंड दिया है। डॉन में कहा गया है कि मोदी की तीसरी बार जीत से मुसलमानों का डर फिर बढ़ेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

चुनावी रिजल्ट पर चीन का रिएक्शन

चीन के ग्लोबल टाइम्स में लिखा- मोदी गठबंधन की मामूली अंतर से जीत। आर्थिक सुधार तीसरे कार्यकाल में कठिन मिशन बन जाएगा। चीनी एक्सपर्ट्स ने मोदी के चीनी प्रतिस्पर्धा को मुश्किल बताया

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका का रिएक्शन

भारतीय चुनाव नतीजों पर 'वाशिंगटन पोस्ट' ने लिखा- नतीजों से बीजेपी का समर्थन घटा है, जिसने दशकों में सबसे असरदार भारतीय राजनेता मोदी की अजेय होने की इमेज को नुकसान पहुंचा है।

Image credits: Our own
Hindi

विदेशी मीडिया का रिएक्शन

'द गार्जियन'में मोदी की जीत को शानदार नहीं बताया, जबकि विपक्षी गठबंधन के परफॉर्मेंस को शानदार बताया है। वहीं, 'टाइम्स' ने लिखा- पीएम मोदी के खराब प्रदर्शन के राजनीतिक मायने होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

एनडीए की जीत पर अल जजीरा का रिएक्शन

'अल जजीरा' में लिखा- पीएम मोदी की भाजपा ने बहुमत खो दिया है। उसे सहयोगियों की जरूरत है। विपक्षी दलों ने भाजपा को चौंका दिया है, जिससे भारत का राजनीतिक नजारा बदल जाएगा।

Image credits: insta

क्या 5 साल चलेगी मोदी सरकार?नीतीश-नायडू चले जाएं तो क्या होगा नंबर गेम

चुनाव के 7 स्टार, जिन्होंने विरोधियों को किया चारों खाने चित

अयोध्या भी हारी BJP, जानें इतनी बड़ी हार की 7 सबसे बड़ी वजहें

UP में BJP से कहां हुई चूक, जानें खटाखट सीटें घटने की 10 सबसे बड़ी वजह