Hindi

मामूली ब्लॉगर ज्योति पर ISI की कृपा, CM मरियम का दिलाया इंटरव्यू

Hindi

पहलगाम गई थी ज्योति मल्होत्रा

22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया। यहां 3 महीने पहले ज्योति मल्होत्रा गई थी। जांच एजेंसियां पता लगा रहीं हैं कि यह यात्रा किसी बड़े जासूसी अभियान का हिस्सा तो नहीं थी।

Image credits: X-@FactVeerSingh
Hindi

ट्रैवल चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ चलाती है ज्योति

हरियाणा के हिसार की ज्योति यूट्यूब पर ट्रैवल चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ चलाती है। उसे 17 मई को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Image credits: X-@KraantiKumar
Hindi

ISI के हनी ट्रैफ में फंसी ज्योति

जांच एजेंसियों के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ISI एजेंट दानिश के हनी ट्रैप में फंसी थी। दानिश ने उसे हाई प्रोफाइल यात्राएं कराकर अपने जाल में फंसाया।

Image credits: Social Media
Hindi

ISI ने ज्योति पर खूब किया खर्च

ISI ने ज्योति पर जमकर खर्च किए। उसे VIP ट्रीटमेंट दिलाया। पैसा और शोहरत का लालच दिया। वह तीन बार पाकिस्तान और एक बार चीन गई।

Image credits: Social Media
Hindi

पैंगोंग झील गई थी ज्योति

ज्योति लगातार बेहद संवेदनशील इलाकों की यात्रा कर रही थी। वह 2023 में लद्दाख के पैंगोंग झील गई थी। उसने नागालैंड की यात्रा भी की थी।

Image credits: X-@KraantiKumar
Hindi

ISI एजेंट ने ज्योति को दिलाया था मरियम नवाज शरीफ का इंटरव्यू

ज्योति पाकिस्तानी दूतावास में होने वाली पार्टी में जाती थी। ISI एजेंट ने उस जैसे मामूली ब्लॉगर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ का इंटरव्यू दिलाया था।

Image credits: X-@MATHKABALAK
Hindi

कैसे हुआ ज्योति पर शक?

ज्योति 2024 में पाकिस्तान गई, 12 दिन यहां रही। इसके बाद चीन गई और गहने की दुकानों व दूसरे जगह लग्जरी कारों में घूमी। इससे एजेंसियों को शक हुआ कि वह इतने पैसे कहां से ला रही है।

Image credits: X-@Emotional7979
Hindi

कैसे ISI एजेंट दानिश के जाल में फंसी ज्योति

ज्योति पाकिस्तान जाना चाहती थी। वीजा लेने पाकिस्तानी दूतावास गई। यहां उसे ISI एजेंट दानिश मिला। उसने ज्योति को अपने जाल में फंसाया और 2023 में उसे 10 दिन का वीजा दिलाया। 

Image credits: X-@MATHKABALAK
Hindi

पाकिस्तान जाकर ISI के अधिकारियों से मिली ज्योति

पाकिस्तान जाकर ज्योति ISI के अधिकारियों से मिली। भारत आकर वह पूरी तरह ISI एजेंट के रूप में काम करने लगी। सोशल मीडिया समेत दूसरे माध्यम से उन्हें संवेदनशील जानकारी शेयर करने लगी।

Image credits: Social Media

सोफिया कुरैशी के बाद व्योमिका सिंह की जाती को लेकर क्यों उठ रह सवाल?

ये हैं दुनिया के 9 सबसे जहरीले बिच्छू, डंक मार दे तो दिखते हैं यमराज

ISRO का कमाल: PSLV-C61 से EOS-09 लॉन्च, जानिए इस मिशन की खूबियां

एशियाई शेर से पिग्मी हॉग तक, सिर्फ भारत में मिलते हैं ये 10 खास जानवर