Hindi

क्या पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को दिए M4 राइफल, जानें ताकत

Hindi

आतंकियों ने इस्तेमाल किया M4

जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने अमेरिकी राइफल M4 का इस्तेमाल किया।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

पाकिस्तानी सेना करती है M4 कार्बाइन इस्तेमाल

M4 कार्बाइन को 1980 के दशक में विकसित किया गया था। इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना और सिंध पुलिस करती है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

क्या पाकिस्तानी सेना से आतंकियों को मिले हथियार

आतंकियों द्वारा M4 इस्तेमाल किए जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये हथियार उन्हें पाक सेना से मिले। आतंकियों को जिस तरह पाक सेना मदद करती है उससे इसमें सच्चाई भी हो सकती है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

बेहद घातक हथियार है M4 कार्बाइन

एम4 कार्बाइन बेहद घातक हथियार है। मजबूत, सरल और सटीक होना इसकी खासियत है। इसे अमेरिकी सैनिक भी इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

छोटा और हल्का एम4 कार्बाइन

एम4 कार्बाइन कोल्ट M16A2 असॉल्ट राइफल का छोटा और हल्का संस्करण है। इसमें सेमी-ऑटोमैटिक और तीन-राउंड बर्स्ट फायरिंग ऑप्शन मिलते हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

एम4 कार्बाइन से चलाई जाती है 5.56×45 मिमी की गोली

एम4 कार्बाइन से 5.56×45 मिमी की गोली चलाई जाती है। यह गैस-ऑपरेटेड, एयर-कूल्ड, मैगजीन-फेड गन है। इसमें मल्टी-पोजिशन टेलीस्कोपिंग स्टॉक लगाने की सुविधा है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

3.01 किलो है एम4 कार्बाइन का वजन

एम4 कार्बाइन के बैरल की लंबाई 14.5 इंच है। खाली रहने पर इसका वजन 3.01 किलो है। इससे 500 मीटर दूर तक हमला किया जा सकता है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

700–950 राउंड प्रति मिनट से होती है फायरिंग

एम4 कार्बाइन से 700–950 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से गोली चलाई जा सकती है। इसके एक मैगजीन में 30 गोली लगती है। इससे बड़ी मैगजीन भी उपलब्ध है।

Image credits: Adobe Stock

कौन हैं ये सात महिलाएं जो पीएम मोदी की कैबिनेट में हुईं शामिल, जानें

राजनाथ से लेकर पबित्रा तक, ये बनें मोदी के मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

कौन हैं रक्षा खडसे, बनीं मोदी 3.0 में मंत्री, जमीन पर काम कर बनाया नाम

PM मोदी की सेना में 7 महिलाओं की मिली जगह, देखें लिस्ट