मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आए 1 सप्ताह हो गए हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। बीजेपी ने तीन पर्यवेक्षक भी मध्य प्रदेश भेज दिए हैं।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और चौथी बार भी वे ही सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री की रेस में हैं।
सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट किया, जिसने सबको चौंका दिया है। इस पोस्ट के बाद फिर से यह चर्चा होने लगी है कि क्या शिवराज सिंह ही फिर से सीएम बनने वाले हैं।
बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा-सभी को राम-राम। दरअसल, राम-राम का प्रयोग मिलने पर और दूर जाने पर किया जाता है। ऐसे में यह मैसेज सबको चौंका रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के स्टेट चीफ वीडी शर्मा ने बयान दिया है कि नए चुने गए विधायक ही नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। माना जा रहा है कि विधायकों की राय के बाद ही फैसला होगा।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए 11 दिसंबर को पार्टी के विधायकों की मीटिंग होने वाली है। इसी दिन यह तय हो जाएगा कि राज्य की बागडोर किसके हाथ में रहने वाली है।
मध्य प्रदेश का सीएम बनने की रेस में बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल का नाम जोरों से चर्चा में चल रहा है। इन्हीं में एक को सीएम बनाया जाएगा।
मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं और अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। बहुमत का आंकड़ा 116 है, जिससे कहीं ज्यादा सीटें बीजेपी ने जीती।