Hindi

हाथरस : आंखों की रोशनी लौटी, भैंस देने लगी दूध, बाबा के पास 'जादुई नल'

Hindi

हाथरस कांड के बाद चर्चा में बाबा

यूपी के हाथरस (Hathras) में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने के बाद 122 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद यह आश्रम और बाबा चर्चा में आ गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाबा खुद को बताता चमत्कारिक

नारायण साकार हरि ऊर्फ भोले बाबा एटा के रहने वाला है। उसके पास खुद की आर्मी और खरबों का साम्राज्य है। वह खुद को चमत्कारिक बताता है।

Image credits: social media
Hindi

भोले बाबा का आश्रम

सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का आश्रम कासगंज जिले के पटियाली तहसील के बहादुर नगर गांव में है। यह उसका पैतृक गांव भी है।

Image credits: social media
Hindi

हाथरस वाले बाबा के आश्रम में चमत्कारिक नल

नारायण साकार हरि के आश्रम में एक, दो नहीं दर्जनों हैंडपंप और नल लगे हैं, जिसे भक्त चमत्कारिक मानते हैं। उनका मानना है कि इससे कई चमत्कार उन्होंने खुद देखे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आश्रम के पानी से दूर होती है बीमारी

बहुत से भक्त का दावा है कि 'भोले बाबा के आश्रम में जो हैंडपंप लगे हैं, उनके पानी में अपार शक्ति है। जिससे कई बीमारियां दूर हो जाती हैं।'

Image credits: Instagram
Hindi

लौट आई आंखों की रोशनी

कुछ भक्तों का दावा है कि 'भोले बाबा के एक भक्त की आंखों की रौशनी ही चली गई थी, जिसके बाद उसे वहां के हैंडपंप का पानी पिलाया गया तो आंखों की रौशनी वापस आ गई।'

Image credits: social media
Hindi

हैंडपंप के पानी से बुखार ठीक

बाबा के अनुयायियों का दावा है कि 'हैंडपंप का पानी पीकर निरोगी बन सकते हैं। एक भक्त का बुखार इस पानी से ही ठीक हो गया था।'

Image credits: social media
Hindi

आश्रम का पानी छिड़कते ही भैंस देने लगी दूध

हाथरस बाबा के कुछ भक्तों का तो यहां तक दावा है कि 'एक भक्त की भैंस दूध नहीं दे रही थी। बाबा के कहने पर भैंस पर हैंडपंप का पानी छिड़का गया, जिसके बाद वह 8 लीटर दूध देने लगी।'

Image credits: social media

एक नजर देखते ही महिलाओं को वश में कर लेता बाबा,घिनौना सच उड़ा देगा होश

हाथरस : हैंडपंप से इलाज करता था बाबा, जानें क्या देख लोग बन गए भक्त

जानें क्यों पवन कल्याण नहीं ले रहे वेतन, बचा रहे आंध्र प्रदेश के पैसे

हिंदुओं पर ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी, PM मोदी को देना पड़ा जवाब