Hindi

भारत का वो शहर जो कहलाता है वक्फ बोर्ड का 'गढ़'?

Hindi

वक्फ की सबसे ज्यादा संपत्तियां किन राज्यों में हैं

देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में वक्फ के पास सबसे ज्यादा संपत्तियां हैं।

Image credits: ChatGPT
Hindi

वक्फ बोर्ड का कैपिटल कौन सा शहर है

हैदराबाद में वक्फ के पास 77,000 प्रॉपर्टीज हैं, इसलिए इस शहर को भारत की वक्फ बोर्ड का कैपिटल यानी गढ़ माना जाता है। मक्का मस्जिद, चारमीनार आसपास की दुकानें सब वक्फ की हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

सबसे अमीर वक्फ बोर्ड

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में वक्फ के पास 1.2 लाख संपत्तियां हैं। तेलंगाना वक्फ बोर्ड देश का सबसे अमीर वक्फ बोर्ड है। जिसकी सालाना आय 500 करोड़ रुपए है। 

Image credits: Our own
Hindi

वक्फ की सबसे ज्यादा जमीन किस राज्य में

वक्फ संपत्तियों के लिहाज से पहला नंबर उत्तर प्रदेश का है। जहां 1.5 लाख वक्फ संपत्तियां हैं,जो देश का20% से ज्यादा है लेकिन संपत्तियों की कीमत के लिहाज से दूसरा नंबर है।

Image credits: Freepik
Hindi

कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड कितना अमीर

2023 की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की 90% वक्फ जमीन पर अवैध कब्जा। बेंगलुरु, गुलबर्गा, बीदर में 30000 से ज्यादा वक्फ संपत्तियां। पश्चिम बंगाल में हुगली नदी किनारे कमर्शियल जमीनें।

Image credits: Freepik
Hindi

वक्फ बोर्ड की सबसे कीमती संपत्तियां

हैदराबाद (तेलंगाना) का मक्का मस्जिद परिसर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,000 करोड़ से ज्यादा है। इसके बाद दिल्ली का जामा मस्जिद और आसपास की जमीनें, जो 3,000 करोड़ से ज्यादा की हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वक्फ बोर्ड की जमीनों के फैक्ट्स

यूपी में वक्फ भूमि का 40% हिस्सा कृषि योग्य है। केरल वक्फ संपत्तियों का मैनेजमेंट सबसे पारदर्शी माना जाता है। 75% वक्फ संपत्तियों की वास्तविक कीमत सरकारी रिकॉर्ड से बहुत ज्यादा है।

Image credits: Freepik

Waqf Board : वक्फ बोर्ड के 10 Unbelievable Facts, जो सबको जानने चाहिए

रेलवे के पास कुल 23000 AC कोच, क्या आप जानते हैं नॉन-AC कोच की संख्या

इन अंग्रेजी शब्दों का हिंदी मतलब बताने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने

शेरों के बीच मोदी, 10 PHOTOS में देखें वनतारा में PM के खास पल