Hindi

कश्मीर चुनाव: कौन है 37 साल की इल्तिजा..महबूबा मुफ्ती से खास कनेक्शन

Hindi

कश्मीर की बिजबेहरा सीट से पहली बार चुनाव मैदान में इल्तिजा

कश्मीर घाटी की बिजबेहरा सीट से पीडीपी ने पहली बार इल्तिजा मुफ्ती को टिकट दिया है। इसके साथ ही वो जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गई हैं।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं इल्तिजा

इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की नातिन हैं।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं Iltija

इल्तिजा मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। 37 साल की इल्तिजा के पिता का नाम जावेद इकबाल है।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

बिजबेहरा सीट पर 25 साल से मुफ्ती परिवार का दबदबा

बता दें कि कश्मीर की बिजबेहरा सीट पर पिछले 25 साल से मुफ्ती परिवार का दबदबा रहा है। ऐसे में इल्तिजा के लिए ये सीट पूरी तरह सुरक्षित मानी जा रही है।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएट हैं इल्तिजा मुफ्ती

इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की वॉरविक यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

मां महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार हैं इल्तिजा

इल्तिजा मुफ्ती मां महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार भी हैं। वो लंदन में भारतीय उच्चायोग में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

बिजबेहरा सीट से 6 बार जीत चुकी मेहबूबा मुफ्ती की पार्टी

इल्तिजा जिस बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, वहां अब तक 9 विधानसभा चुनाव और 1 उपचुनाव हुआ है। इनमें 6 बार महबूबा की पार्टी पीडीपी जीती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 बार जीत मिली है।

Image credits: Instagram/Iltija mufti
Hindi

इल्तिजा मुफ्ती को टक्कर देने बीजेपी ने उतारा ये उम्मीदवार

बिजबेहरा सीट पर इस बार इल्तिजा मुफ्ती के अलावा 2 और उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जहां बशीर अहमद को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने सोफी यूसुफ को उतारा है।

Image credits: Instagram/Iltija mufti

70+ वालों के लिए आयुष्मान कार्ड: मन में उठ रहे 10 सवालों के जवाब

हर 3 मिनट में कोई एक करता है सुसाइड, चौंकाने वाले हैं आंकड़ें

Kota नहीं इस जगह होते हैं सबसे ज्यादा सुसाइड, जानें टॉप-5 के नाम

दो शादी करने वाले सीताराम येचुरी के कितने बच्चे, 1 बेटी लेक्चरर, बाकी?