कश्मीर घाटी की बिजबेहरा सीट से पीडीपी ने पहली बार इल्तिजा मुफ्ती को टिकट दिया है। इसके साथ ही वो जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गई हैं।
इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की नातिन हैं।
इल्तिजा मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। 37 साल की इल्तिजा के पिता का नाम जावेद इकबाल है।
बता दें कि कश्मीर की बिजबेहरा सीट पर पिछले 25 साल से मुफ्ती परिवार का दबदबा रहा है। ऐसे में इल्तिजा के लिए ये सीट पूरी तरह सुरक्षित मानी जा रही है।
इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की वॉरविक यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली।
इल्तिजा मुफ्ती मां महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार भी हैं। वो लंदन में भारतीय उच्चायोग में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
इल्तिजा जिस बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, वहां अब तक 9 विधानसभा चुनाव और 1 उपचुनाव हुआ है। इनमें 6 बार महबूबा की पार्टी पीडीपी जीती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 बार जीत मिली है।
बिजबेहरा सीट पर इस बार इल्तिजा मुफ्ती के अलावा 2 और उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जहां बशीर अहमद को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने सोफी यूसुफ को उतारा है।