Hindi

उत्तर प्रदेश में सोना-चांदी फिर महंगा! ताजा रेट देखें

Hindi

UP में ठंड के बावजूद सोने की गर्मी

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बावजूद सर्राफा बाजार में गर्माहट बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से गोल्ड और सिल्वर के रेट लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ी है.

Image credits: Meta AI
Hindi

सोना खरीदने वालों की बढ़ी धड़कन

सोना खरीदने वालों के लिए कीमतों में तेज उछाल बड़ा झटका साबित हो रहा है. विशेषज्ञ लगातार दाम चेक करने की सलाह दे रहे हैं ताकि सही समय पर खरीदारी की जा सके.

Image credits: Meta AI
Hindi

UP में 24 कैरेट का ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, नोएडा से लेकर रायबरेली तक 24 कैरेट सोना 7 जनवरी को ₹1,34,660 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अलग-अलग शहरों में दाम थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकते हैं.

Image credits: Meta AI
Hindi

22 कैरेट गोल्ड खरीदने वालों के लिए अपडेट

अगर आप गहनों के लिए 22 कैरेट गोल्ड लेना चाहते हैं तो आज का रेट ₹1,28,250 प्रति 10 ग्राम है. दुकानदारों के मुताबिक ग्राहकों की पूछताछ लगातार बढ़ रही है.

Image credits: Meta AI
Hindi

चांदी भी हुई चमकीली

सोना ही नहीं चांदी भी तेजी में है. बाजार में आज चांदी का भाव ₹2,71,000 प्रति किलो हो गया. ज्वेलर्स का कहना है कि त्योहार और शादी सीजन में मांग और बढ़ेगी.

Image credits: Meta AI
Hindi

2026 में निवेश की पसंद बना सोना

महंगाई, वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर कमजोरी के बीच लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. यही वजह है कि देश-विदेश में भारी खरीद देखने को मिल रही है.

Image credits: Meta AI
Hindi

कीमतें बदल सकती हैं, सतर्क रहें

सोना-चांदी की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. यह जानकारी 6 जनवरी 2026 को अपडेट की गई थी, इसलिए आगे रेट बदल सकते हैं. खरीद से पहले ताजा भाव जरूर जांचें.

Image credits: Meta AI

लखनऊ वासियों संभलें! तापमान 5 डिग्री, लोगों की निकली कंपकंपी!

कौन हैं 23 साल की BA पास साध्वी? खतरनाक तपस्या रोंगटे खड़े कर देगी