उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बावजूद सर्राफा बाजार में गर्माहट बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से गोल्ड और सिल्वर के रेट लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ी है.
सोना खरीदने वालों के लिए कीमतों में तेज उछाल बड़ा झटका साबित हो रहा है. विशेषज्ञ लगातार दाम चेक करने की सलाह दे रहे हैं ताकि सही समय पर खरीदारी की जा सके.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, नोएडा से लेकर रायबरेली तक 24 कैरेट सोना 7 जनवरी को ₹1,34,660 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अलग-अलग शहरों में दाम थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकते हैं.
अगर आप गहनों के लिए 22 कैरेट गोल्ड लेना चाहते हैं तो आज का रेट ₹1,28,250 प्रति 10 ग्राम है. दुकानदारों के मुताबिक ग्राहकों की पूछताछ लगातार बढ़ रही है.
सोना ही नहीं चांदी भी तेजी में है. बाजार में आज चांदी का भाव ₹2,71,000 प्रति किलो हो गया. ज्वेलर्स का कहना है कि त्योहार और शादी सीजन में मांग और बढ़ेगी.
महंगाई, वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर कमजोरी के बीच लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. यही वजह है कि देश-विदेश में भारी खरीद देखने को मिल रही है.
सोना-चांदी की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. यह जानकारी 6 जनवरी 2026 को अपडेट की गई थी, इसलिए आगे रेट बदल सकते हैं. खरीद से पहले ताजा भाव जरूर जांचें.