Hindi

Astro Tips: 4 चीजें लेकर करें नए घर में प्रवेश, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Hindi

नए घर में कौन-सी 4 चीजें लेकर प्रवेश करें?

सभी चाहते हैं कि उनके नए घर में खुशियां ही खुशियां हों। इसके लिए नए घर में प्रवेश करते समय 4 चीजें अपने साथ जरूर लेकर जाएं। इससे आपके नए घर में खुशियां दौड़ी चली आएंगी।

Image credits: Getty
Hindi

पानी से भरा कलश लेकर प्रवेश करें

हिंदू धर्म में कलश को ब्रह्मांड का स्वरूप माना जाता है और जल से भरे कलश में देवताओं का वास मानते हैं। नए घर में प्रवेश करते समय जल से भरा कलश साथ लेकर जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

साबूत हल्दी की गांठ भी शुभ

ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को गुरु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। हल्दी घर की शुभता और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाती है। जहां गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव होता है, उस स्थान पर सुख-शांति बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

चावल से बढ़ती है सुख-समृद्धि

चावल शुक्र ग्रह का अन्न है। यही ग्रह हमें भौतिक सुख-सुविधा जैसे पैसा आदि देता है। घर में चावल लेकर प्रवेश करने से वहां धन-धान्य की कमी नहीं होती और खुशहाली बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

गाय का दूध है पवित्र

धर्म ग्रंथों में गाय के दूध को पवित्र और अमृत माना गया है। गाय का दूध लेकर जब हम घर में प्रवेश करते हैं तो उसके साथ-साथ देवताओं का आशीर्वाद भी घर में स्वयं चला आता है।

Image credits: Getty

Vidur Niti: कम उम्र में क्यों मर जाते हैं ये 5 तरह के लोग? जानें वजह

Basant Panchami 2026 के राशि अनुसार ये उपाय चमका सकते हैं आपका भाग्य

Gupt Navratri 2026: गुप्त नवरात्रि में कब करें कन्या पूजन? जानें डेट

Vastu Tips: घर में किस आकार की घड़ी लगाएं, गोल या चौकोर?