Hindi

शुरू हो चुका है गुरु चांडाल योग

गुरु चांडाल योग 22 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 30 अक्टूबर तक रहेगा। इस अशुभ योग का असर मेष, मिथुन, धनु आदि कई राशियों पर होगा। इससे बचने के लिए आगे बताए गए उपाय करें…

Hindi

मंत्रों का जाप करें

गुरु चांडाल के अशुभ प्रभाव से बचन के लिए राहु और गुरु ग्रह के मंत्रों का जाप करें। यदि स्वयं ये काम नहीं कर पाएं तो किसी योग्य पंडित से भी करवा सकते हैं। इससे फायदा होगा।

Image credits: Getty
Hindi

उपवास करें

गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए प्रति गुरुवार उपवास करें। संभव हो तो पीले फल ही खाएं जैसे आम या पपीता। गुरुवार की शाम को देवगुरु बृहस्पति की पूजा के बाद व्रत पूर्ण करें।

Image credits: Getty
Hindi

रत्न धारण करें

गुरु चांडाल के अशुभ फल से बचने के लिए किसी योग्य ज्योतिषि से पूछकर राहु और गुरु से संबंधित रत्न धारण करें। इससे भी काफी फायदा होगा। ये बहुत ही अचूक और आसान उपाय है।

Image credits: Getty
Hindi

राहु की चीजें दान करें

राहु से संबंधित चीजें जैसे काला या नीला कपड़ा, उड़द दाल, तेल से भरा तांबे का बर्तन, कंबल और सात तरह के अनाज का दान करें। इससे भी चांडाल योग का प्रभाव कम हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

गुरु की चीजों का दान करें

चांडाल योग के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए गुरु से संबंधित चीजें जैसे पीला कपड़ा, केसर, हल्दी आदि चीजों का दान करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी और सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

Image Credits: Getty