गुरु चांडाल योग 22 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 30 अक्टूबर तक रहेगा। इस अशुभ योग का असर मेष, मिथुन, धनु आदि कई राशियों पर होगा। इससे बचने के लिए आगे बताए गए उपाय करें…
गुरु चांडाल के अशुभ प्रभाव से बचन के लिए राहु और गुरु ग्रह के मंत्रों का जाप करें। यदि स्वयं ये काम नहीं कर पाएं तो किसी योग्य पंडित से भी करवा सकते हैं। इससे फायदा होगा।
गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए प्रति गुरुवार उपवास करें। संभव हो तो पीले फल ही खाएं जैसे आम या पपीता। गुरुवार की शाम को देवगुरु बृहस्पति की पूजा के बाद व्रत पूर्ण करें।
गुरु चांडाल के अशुभ फल से बचने के लिए किसी योग्य ज्योतिषि से पूछकर राहु और गुरु से संबंधित रत्न धारण करें। इससे भी काफी फायदा होगा। ये बहुत ही अचूक और आसान उपाय है।
राहु से संबंधित चीजें जैसे काला या नीला कपड़ा, उड़द दाल, तेल से भरा तांबे का बर्तन, कंबल और सात तरह के अनाज का दान करें। इससे भी चांडाल योग का प्रभाव कम हो सकता है।
चांडाल योग के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए गुरु से संबंधित चीजें जैसे पीला कपड़ा, केसर, हल्दी आदि चीजों का दान करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी और सुख-समृद्धि बनी रहेगी।