हर साल कार्तिक अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है। इस पर्व को मनाने के पीछे कईं मान्यताएं जुड़ी हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी के साथ-साथ, देवी सरस्वती और श्रीगणेश की पूजा का विधान है।
साल 2024 में दिवाली डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि पंचांगों में इसकी तारीख अलग-अलग बताई जा रही है। वहीं ज्योतिषी भी दिवाली डेट को लेकर असमंजस में हैं।
पंचांग के अनुसार, 2024 में कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 1 नहीं बल्कि 2 दिन रहेगी, इसी कारण पंचांग और ज्योतिषियों के बीच दिवाली डेट को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है।
2024 में कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर की दोपहर 03:53 से 1 नवंबर की शाम 06:16 तक रहेगी। इस तरह 2 दिन कार्तिक मास की अमावस्या तिथि का संयोग बन रहा है।
दिवाली डेट को लेकर ज्योतिषियों का अलग-अलग मत है। कुछ ज्योतिषी 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं तो कुछ 1 नवंबर को। पंचांगों में भी यही स्थिति बन रही है।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, दिवाली पर लक्ष्मी पूजा शाम को अमावस्या के योग में की जाती है। ये स्थिति 31 अक्टूबर को बन रही है, इसी दिन ये पर्व मनाया जाएगा।