इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करने की परंपरा है। इसी कलश की पूजा नवरात्रि में प्रतिदिन की जाती है।
श्री गजानन अनुष्ठान केंद्र उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मितेश पांडे के अनुसार, 15 अक्टूबर, रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के 7 शुभ मुहूर्त दिन रहेंगे। आगे जानें डिटेल…
15 अक्टूबर, रविवार को स्थिर लग्न के 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे, जो इस प्रकार हैं- सुबह -08.57 से 11.16 तक, दोपहर 03.02 से 04.40 तक और रात 07.31 से 09.27 तक।
15 अक्टूबर, रविवार को चौघड़िए के अनुसार कलश स्थापना के 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे- सुबह 07.52 से दोपहर 12.13 तक, दोपहर 01.40 से 03.07 तक, शाम 06.00 से रात 10.40 तक
कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। 15 अक्टूबर, रविवार को यानी नवरात्रि के पहले दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.49 से 12.36 तक रहेगा।