Puja Vrat Katha

Pitru Paksh 2023: सुंदर पत्नी पाने के लिए किस दिन करें श्राद्ध-तर्पण?

Image credits: Getty

महाभारत से जानें श्राद्ध का महत्व

महाभारत में भीष्म पितामाह ने युधिष्ठिर को बताया है कि श्राद्ध पक्ष में किस तिथि पर तर्पण-पिंडदान करने से  क्या फल मिलता है। आगे जानिए तिथि अनुसार श्राद्ध करने के फायदे…

Image credits: Getty

सुंदर पत्नी के लिए इस दिन करें श्राद्ध

महाभारत के अनुसार, जो व्यक्ति प्रतिपदा तिथि पर पितरों का श्राद्ध करता है, उसे बहुत ही सुंदर और सुयोग्य संतानों को जन्म देने वाली पत्नी मिलती है।

Image credits: Getty

योग्य कन्याओं के लिए इस दिन करें श्राद्ध

जो व्यक्ति श्राद्ध पक्ष की द्वितीया तिथि पर पितरों का श्राद्ध करता है, उसके घर में योग्य कन्याओं का जन्म होता है। जो कुल का नाम रोशन करती हैं।

Image credits: Adobe Stock

योग्य पुत्र के लिए करें श्राद्ध

तृतीया तिथि पर श्राद्ध करने से घोड़े मिलते हैं। चतुर्थी तिथि का श्राद्ध करने से भेड़-बकरियों से लाभ होता है। योग्य पुत्र पाने के लिए पंचमी तिथि पर श्राद्ध जरूर करना चाहिए।

Image credits: Adobe Stock

बिजनेस में भी फायदा होता है श्राद्ध से

षष्ठी पर श्राद्ध करने से सम्मान, सप्तमी को श्राद्ध करने से खेती में लाभ, अष्टमी को श्राद्ध करने से बिजनेस में लाभ होता है। नवमी पर श्राद्ध करने से पशुओं से फायदा मिलता है।

Image credits: Adobe Stock

सुख-समृद्धि के लिए करें श्राद्ध

दशमी को श्राद्ध करने से गायों से फायदा होता है। एकादशी पर श्राद्ध करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। द्वादशी तिथि पर श्राद्ध करने से सोने-चांदी में वृद्धि होती है।

Image credits: Adobe Stock

चतुर्दशी पर ध्यान रखें ये बात

त्रयोदशी पर श्राद्ध करने से मान-सम्मान मिलता है। चतुर्दशी तिथि पर उसी व्यक्ति का श्राद्ध करना चाहिए, जिसकी अकाल मृत्यु हुई हो जैसे किसी घटना-दुर्घटना में या किसी शस्त्र के द्वारा।

Image credits: Adobe Stock

सर्व पितृ अमावस्या पर जरूर करें श्राद्ध

श्राद्ध पक्ष की अंतिम तिथि को सर्व पितृ अमावस्या कहते हैं। इस दिन श्राद्ध करने से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं साथ ही सारी इच्छाएं भी पूरी करते हैं।

Image credits: Adobe Stock