हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इसे हनुमान प्राकट्योत्सव भी कहते हैं। मान्यता के अनुसार, इसी तिथि पर हनुमानजी का जन्म हुआ था।
इस बार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल, शनिवार की तड़के 03 बजकर 21 मिनिट से शुरू होगी जो 14 अप्रैल, रविवार की सुबह 05 बजकर 52 मिनिट तक रहेगी।
चूंकि पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 12 अप्रैल, शनिवार को होगा, इसलिए इसी दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन कईं शुभ योग बनेंगे, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाएगा।
शनिवार को हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा करने से शनि दोष दूर होते हैं। जिन लोगों पर शनि की बुरी नजर है, उन्हें इस दिन हनुमानजी की पूजा और उपाय करने चाहिए।
हनुमान जयंती हर साल चैत्र पूर्णिमा पर मनाते हैं। ये चैत्र मास का अंतिम दिन होता है। इसके अगले दिन से वैशाख मास की शुरूआत होती है, जो हिंदू कैलेंजर का दूसरा महीना है।