Hindi

Angarak Chaturthi 2025: दिसंबर में कब है अंगारक चतुर्थी? नोट करें डेट

Hindi

दुर्लभ है अंगारक चतुर्थी का संयोग

ज्योतिष व धर्म ग्रंथों में अंगारक चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है। साल में 2 या 3 बार ही अंगारक चतुर्थी का दुर्लभ संयोग बनता है। जानें कब है साल 2025 की अंतिम अंगारक चतुर्थी…

Image credits: Asianet News
Hindi

कैसे बनता है अंगारक चतुर्थी का संयोग?

अंगारक चतुर्थी बहुत खास होती है। अंगारक चतुर्थी का संयोग तब बनता है जब किसी मंगलवार को चतुर्थी तिथि का योग होता है। चतुर्थी और मंगलवार के योग को ही अंगारक चतुर्थी कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिसंबर 2025 में कब है अंगारक चतुर्थी?

पंचांग के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 दिसंबर, मंगलवार को रहेगी। इस तरह मंगलवार और चतुर्थी तिथि का संयोग होने से अंगारक चतुर्थी कहलाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

अंगारक चतुर्थी पर किसकी पूजा करें?

अंगारक चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ मंगलदेव की पूजा भी करनी चाहिए। इससे मंगल ग्रह की शांति होती है और श्रीगणेश की कृपा भी हमारे जीवन में बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

मंगल दोष के करें उपाय

जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष या जिनकी कुंडली मांगलिक है, वे लोग अंगारक चतुर्थी पर यदि कुछ विशेष उपाय करें तो इनकी लाइफ में चल रही समस्याओं का अंत संभव है।

Image credits: Asianet News
Hindi

भात पूजा के लिए विशेष दिन

अंगारक चतुर्थी पर भात पूजा करवाने का विशेष महत्व है। वैसे तो ये पूजा उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में होती है लेकिन किसी ब्राह्मण के द्वारा आप अपने घर पर भी करवा सकते हैं।

Image credits: Asianet News

Shani Upay: 28 नवंबर से शनि होगा मार्गी, बैड लक से बचने करें 5 उपाय

Ram Mandir Flag: राम मंदिर ध्वज के 10 फैक्ट, जो सभी को जानना चाहिए

Vivah Panchami पर करें ये 5 उपाय, लव लाइफ बनी रहेगी खुशहाल

Astro Tips: घर पर झंडा लगाने से कैसे दूर होगी परेशानी? यहां जानें