Hindi

गुप्त नवरात्रि 27 जून तक, व्रत करने वाले ये 5 गलतियां भूलकर भी न करें

19 से 27 जून तक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि रहेगी। इस दौरान व्रत करने वालों को कुछ काम नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ परिणाम मिलने की आशंका रहती है। ये हैं वो काम…

Hindi

तामसिक भोजन न करें

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन करने से बचें। तामसिक भोजन से अर्थ है- मांस, मछली अंडा आदि। संभव हो तो इस दौरान लहसुन, प्याज, अदरक आदि भी न खाएं।

Image credits: Pexels
Hindi

नशा न करें

नवरात्रि के 9 दिन पूरी तरह से सात्विक रहना चाहिए। इस दौरान किसी भी तरह का नशा जैसे शराब, भांग आदि का भूलकर भी सेवन न करें। इससे मन में उत्तेजना का भाव आता है।

Image credits: Pexels
Hindi

नाखून-बाल न काटें

नवरात्रि के दौरान क्षौर कर्म न करें , जैसे बाल और नाखून न काटें। नवरात्रि के दौरान ये करना ठीक नहीं माना जाता है। हालांकि इसके पीछे कोई धार्मिक या वैज्ञानिक कारण नहीं है।

Image credits: Pexels
Hindi

ब्रह्मचर्य का पालन करें

गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में पत्नी से दूर रहें यानी पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करें। सिर्फ शरीर से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी इस तरह के विचार मन में न लाएं।

Image credits: Pexels
Hindi

किसी को खाली हाथ न लौटाएं

किसी को खाली हाथ न लौटाएं नवरात्रि के दिनों में अगर कोई भी भिक्षुक या जानवर आपके घर आए तो उसे भोजन आदि जरूर दें। उसे खाली न लौटाएं। भिक्षुक को पैसे और जीव-जंतु को भोजन अवश्य दें।

Image credits: Pexels

हलहारिणी अमावस्या 18 जून को, बुरे दिन टालने के लिए करें ये 5 उपाय

कौन से हैं वो 4 काम, जिनमें पुरुष महिलाओं के आगे नहीं टिक पाते?

Shani Upay: 18 जून से शनि होगा वक्री, 7 उपाय बचा सकते हैं बर्बादी से

Adipurush मूवी के 10 ब्लंडर, जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे ‘हे राम’