19 से 27 जून तक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि रहेगी। इस दौरान व्रत करने वालों को कुछ काम नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ परिणाम मिलने की आशंका रहती है। ये हैं वो काम…
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन करने से बचें। तामसिक भोजन से अर्थ है- मांस, मछली अंडा आदि। संभव हो तो इस दौरान लहसुन, प्याज, अदरक आदि भी न खाएं।
नवरात्रि के 9 दिन पूरी तरह से सात्विक रहना चाहिए। इस दौरान किसी भी तरह का नशा जैसे शराब, भांग आदि का भूलकर भी सेवन न करें। इससे मन में उत्तेजना का भाव आता है।
नवरात्रि के दौरान क्षौर कर्म न करें , जैसे बाल और नाखून न काटें। नवरात्रि के दौरान ये करना ठीक नहीं माना जाता है। हालांकि इसके पीछे कोई धार्मिक या वैज्ञानिक कारण नहीं है।
गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में पत्नी से दूर रहें यानी पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करें। सिर्फ शरीर से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी इस तरह के विचार मन में न लाएं।
किसी को खाली हाथ न लौटाएं नवरात्रि के दिनों में अगर कोई भी भिक्षुक या जानवर आपके घर आए तो उसे भोजन आदि जरूर दें। उसे खाली न लौटाएं। भिक्षुक को पैसे और जीव-जंतु को भोजन अवश्य दें।