Hindi

Adipurush मूवी के 10 ब्लंडर, जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे ‘हे राम’

फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कई ब्लंडर हैं जो लोगों को हजम नहीं हो रहे हैं। हमने मूवी के 10 ऐसे ही ब्लंडर पकड़े हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…

Hindi

आश्रम को बना दिया गुफा

फिल्म में श्रीराम, सीता और लक्ष्मण का निवास एक गुफा में बताया गया है। यहीं रावण सीता का हरण करता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार श्रीराम और सीता पंचवटी में आश्रम बनाकर रहते थे।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

लक्ष्मण रेखा का बदला नाम

फिल्म आदिपुरुष के एक दृश्य में लक्ष्मण अपने तीर से सीता की सुरक्षा के लिए एक अदृश्य कवच बनाते हैं जिसे वे सत्यरेखा कहते हैं, जबकि धर्म ग्रंथों में इसे लक्ष्मण रेखा कहा गया है।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

देवराज इंद्र ने भेजा था रथ

फिल्म के अंतिम दृश्य में श्रीराम हनुमानजी की पीठ पर बैठकर रावण से युद्ध करते हैं। ग्रंथों के अनुसार रावण का वध करने के लिए स्वयं देवराज इंद्र ने अपना रथ श्रीराम के लिए भेजा था।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

श्रीराम के सामने नहीं हुआ सीता का हरण

फिल्म में रावण देवी सीता का हरण श्रीराम-लक्ष्मण के सामने करता हुआ दिखाया गया है। धर्म ग्रंथों में श्रीराम जब तक आश्रम में आते हैं तब तक रावण देवी सीता को ले जा चुका होता है।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

आभूषण से की थी सीता की पहचान

फिल्म में जब श्रीराम सुग्रीव से मिलते हैं तो वे एक मोती देखकर सीता की पहचान करते हैं जबकि देवी सीता ने अपनी आभूषणों की पोटली बनाकर फेंकी थी, जो ऋष्यमूक पर्वत पर गिरी थी।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

विभीषण को दिखाया शराबी

फिल्म के एक दृश्य में रावण और विभीषण को साथ बैठकर शराब पीते दिखाया गया है जबकि धर्म ग्रंथों के अनुसार, विभीषण पूरी तरह से धार्मिक प्रवृत्ति के थे। उन्में राक्षसी गुण नहीं थे।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

2 बार हुआ था बालि-सुग्रीव का युद्ध

फिल्म में बालि-सुग्रीव का युद्ध बताया गया है, जिसमें श्रीराम बालि का वध कर देते हैं। बालि सुग्रीव का युद्ध 1 नहीं 2 बार हुआ था। दूसरी बार के युद्ध में श्रीराम बालि को मारते हैं।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

सूनी पड़ी थी अशोक वाटिका

ग्रंथों के अनुसार रावण ने देवी सीता को हरण के बाद अशोक वाटिका में राक्षसियों की निगरानी में रखा था। जबकि फिल्म में न तो अशोक वाटिका दिखी और न ही वहां पहरा देने वाली राक्षसी।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

बिना प्रयास के ऊठ गया कुंभकर्ण

फिल्म में दिखाया गया है कि युद्ध के नगाड़ों की आवाज सुनकर कुंभकर्ण स्वत: ही उठ जाता है जबकि धर्म ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि काफी प्रयासों के बाद ही कुंभकर्ण नींद से जागता है।

Image credits: 123hdgallery.com
Hindi

चूड़ी नहीं चूड़ामणि दी थी हनुमान को

फिल्म में देवी सीता हनुमानजी को निशानी के तौर पर हाथ से चूड़ी निकालकर देती हैं, जबकि ग्रंथों में चूड़ामणि जो बालों में लगाई जाती है देने का वर्णन मिलता है।

Image Credits: 123hdgallery.com