Hindi

Dreams: 7 सपने जो देते हैं मौत का संकेत!

सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बता देते हैं। कुछ सपने मौत के संकेत भी देते हैं। इनके बारे में स्वप्न ज्योतिष में बताया गया है। आगे जानिए इन सपनों के बारे में…

Hindi

सपने में करवाएं मुंडन

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को मुंडन करवाता हुआ या गंजा देखता है तो शीघ्र ही उसके परिवार में किसी वृद्ध की मौत हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

सपने में दिखा कौआ

ज्योतिष में कौए तो यम का रूप माना गया है। सपने में यदि किसी को बार-बार कौआ दिखाई दे तो शीघ्र ही उस व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है या बड़ी दुर्घटना संभव है।

Image credits: pexels
Hindi

सपने में दिखे महिला

यदि सपने में किसी को लाल साड़ी पहनी हुई स्त्री गले लगाए और सूखे फूलों की माला पहनाए तो उस व्यक्ति की मृत्यु का योग जल्दी ही बन सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

सपने में पीएं शराब

जो व्यक्ति सपने में स्वयं को श्मशान, जलती हुई चिता या मुर्दे के पास बैठकर शराब पीता हुआ देखता है, उसकी मृत्यु जल्दी ही हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

सपने में देखें काला घोड़ा

यदि कोई स्वयं को सने में काले कपड़े पहनकर, काले घोड़े पर सवार होकर देखता है तो किसी बीमारी के कारण शीघ्र ही उसकी मृत्यु हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

सपने में दिखे गधा

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को शरीर पर तेल लगाकर गधे की सवारी करता हुआ देखता है, उसकी निश्चित रूप से मृत्यु हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

लगातार दिखें भयानक सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को लगातार भूत-प्रेत, दुर्घटना, मृत्यु से संबंधित सपने आएं तो एक वर्ष के भीतर यमराज उसके प्राण हर कर ले जाते हैं।

Image credits: freepik@vectorpouch

Sawan 2023: कब से शुरू होगा सावन मास, कितने सोमवार रहेंगे इस बार?

Lucky होती हैं वो लड़कियां, जिनके चेहरे के इन 6 जगहों पर होता है तिल

Belly Button से जानें लड़कियों के नेचर से जुड़ी सीक्रेट बातें

ग्रंथों में बताए गए हैं कलयुग के ये 6 संकेत, जो आज हो रहे सच