14 जून, बुधवार को योगिनी एकादशी है। ये तिथि बहुत ही खास है। इस दिन खास उपाय करने से किसी की भी किस्मत हीरे जैसी चमक सकती है। आगे जानें इन उपायों के बारे में…
14 जून, बुधवार को योगिनी एकादशी तिथि पर भगवान विष्णुजी को पीले वस्त्र अर्पित करें और बाद में इसे किसी ब्राह्मण को दान कर दें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
योगिनी एकादशी पर जरूरतमंदों को पीले फल जैसे- केले, आम आदि का दान करें। इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। दान करने से पहले ये फल विष्णुजी को जरूर अर्पित करें।
धर्म ग्रंथों में पीपल को भगवान विष्णु का ही रूप माना गया है। योगिनी एकादशी पर पीपल की पूजा करें और जल चढ़ाएं। इससे आपकी लाइफ की परेशानियां स्वत: ही दूर होती चली जाएंगी।
एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु को गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। बाद में परिवार के लोग मिलकर इसे खाएं। इससे घर के लोगों में एक-दूसरे के प्रति प्यार और अपनापन बढ़ता है।
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी का अभिषेक गाय के दूध से करें। इससे जल्दी ही आपकी लाइफ में धन लाभ के योग बन सकते हैं।