कैंची धाम में बाबा नीम करौली को लगेगा स्पेशल भोग, मथुरा से आए हलवाई
Hindi

कैंची धाम में बाबा नीम करौली को लगेगा स्पेशल भोग, मथुरा से आए हलवाई

बाबा नीम करौली एक रहस्यवादी संत थे। आज भी उनके चमत्कारों के कई किस्से प्रसिद्ध हैं। उनका आश्रम नैनिताल के निकट स्थित है, जिसे कैंची धाम के नाम से जाना जाता है।

कब और किसने की कैंची धाम की स्थापना?
Hindi

कब और किसने की कैंची धाम की स्थापना?

कैंची धाम आश्रम की स्थापना सन 1964 में बाबा नीम करौली ने थी। वे पहली इस स्थान पर 1961 में आए थे। अपने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिल कर उन्होंने इस स्थान पर आश्रम बनाया।

Image credits: google
हर साल मनाते हैं स्थापना दिवस
Hindi

हर साल मनाते हैं स्थापना दिवस

हर साल 15 जून को कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस मनाते हैं। इस मौके पर देश- विदेश से लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं। बाबा नीम करौली को हनुमानजी का अवतार माना जाता है।

Image credits: google
लगाते हैं मालपुए का भोग
Hindi

लगाते हैं मालपुए का भोग

इस बार कैंची धाम आश्रम के स्थापना दिवस पर बाबा नीम करौली को मालपुए का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए मथुरा के 45 कारीगर यहां पहुंच चुके हैं। भक्तों को मालपुए का प्रसाद दिया जाएगा।

Image credits: google
Hindi

2 लाख लोगों के आने की उम्मीद

कैंची धाम आश्रम में 15 जून को आयोजित मेले में 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। भक्तों को प्रसाद देने के लिए 35 क्विंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगवाई गई है।

Image credits: google

Unique Temple:अनोखा है 6 मंदिरों का भोग, कहीं चढ़ाते शराब तो कहीं डोसा

Yogini Ekadashi Upay: 5 उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत, 14 जून को करें

swapna shastra: 7 सपने जो देते हैं मौत का संकेत!

Sawan 2023: कब से शुरू होगा सावन मास, कितने सोमवार रहेंगे इस बार?