ग्रहों की शांति के लिए कईं तरह के खास पौधे घर में लगाने की सलाह कुछ लोग देते हैं। शमी का पौधा भी इनमें से एक है, जिसे शनिदेव की कृपा पाने के लिए खासतौर पर लगाया जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं शमी का ये पौधा आपकी किस्मत चमकाने की बजाए बिगाड़ भी सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, घर में शमी का पौधा लगाने से बचना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, शमी का पौधा वैसे तो शनिदेव को प्रिय है, लेकिन इसे घर में लगाने की बजाए किसी मंदिर में लगाएं, तभी इसका शुभ फल आपको मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, अपने आस-पास किसी मंदिर में शमी का पौधा लगाने के बाद रोज इस पर जल चढ़ाएं। जब इसमें पत्तियां आ जाएं तो इन्हें तोड़कर शनिदेव पर चढ़ाएं।
अगर शनिदेव का कोई मंदिर आस-पास न हो तो महादेव को भी शमी की पत्तियां चढ़ां सकते हैं, इससे शनिदेव की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और परेशानियों से छुटाकारा मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, घर मे शमी का पौधा लगाने से बहुत के नियमों का पालन करना जरूरी होता है, आम लोग नहीं कर पाते और इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं।