Hindi

पत्नी और मां में रोज विवाद हो तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

भक्त ने पूछा ये सवाल

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है ‘पत्नी मेरी मां की सेवा नहीं करती, क्या करूं?, जानें क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी या मां में से किसे चुनें?

प्रेमानंद बाबा ने भक्त से कहा कि ‘पत्नी या मां में से किसी एक को चुनने की स्थिति आ जाए तो सबसे पहले अपनी पत्नी को समझाएं कि वो आपकी बात माकर मां की सेवा को तैयार हो जाए।’

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी और मां दोनों जरूरी

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘पत्नी या मां में से किसी एक को नहीं चुना जा सकता क्योंकि पत्नी हमारा अंग है और मां हमे जीवन देने वाली है। धर्म की पूर्णता के लिए दोनों का होना जरुरी है।’

Image credits: facebook
Hindi

धर्म और कर्तव्य का ध्यान रखें

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘अगर हम मां का त्याग करेंगे तो हमारा धर्म नष्ट हो जाएगा और अगर हम पत्नी का का त्याग करेंगे तो कर्तव्य नष्ट हो जाएगा। इसलिए दोनों का होना जरूरी है।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे समझाएं पत्नी को?

अगर मां, पत्नी को गाली दे तो उसे समझा-बूझाकर शांत करें। यदि पत्नी मां से बुरा व्यवहार करे तो उससे कहें कि ये हमें जन्म देने वाली माता है। उनके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं।’

Image credits: facebook
Hindi

ध्यान रखें ये बातें

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘इस तरह कैसे भी पत्नी और मां को संग रखकर वैवाहिक जीवन का निर्वाह करें। इसे से आपका धर्म और कर्तव्य ठीक तरह से निभाने में सफल रहेंगे।’

Image credits: facebook

Astro Tips: घर में ‘फिश एक्वेरियम’ रखना शुभ या अशुभ?

Chankya Niti: किन 4 स्थिति में पति अपनी पत्नी को छोड़ सकता है?

गर्म पानी से क्यों न नहाएं? प्रेमानंद महाराज ने बताए इसके नुकसान

भगवान सत्यनारायण की कथा से मिलते हैं शुभ फल, किन 5 मौकों पर करवाएं?