Hindi

Astro Tips: घर में ‘फिश एक्वेरियम’ रखना शुभ या अशुभ?

Hindi

घर में फिश एक्वेरियम रखें या नहीं?

आजकल घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए फिश एक्वेरियम रखने का चलन बढ़ता जा रहा है। वास्तु में इसे बहुत ही शुभ माना जाता है जबकि ज्योतिष शास्त्र की इसे लेकर अलग मान्यता है।

Image credits: Getty
Hindi

वास्तु के अनुसार शुभ

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में फिश एक्वेरियम रखने से शुभ फल मिलते हैं और खुशहाली बनी रहती है। फिश एक्वेरियम घर के डाइनिंग रूप में रखने पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है ज्योतिष शास्त्र?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी की मानें तो घर में फिश एक्वेरियम भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों पर बुरा असर देखने को मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

फिश एक्वेरियम से बनता है विष योग

पं. द्विवेदी के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में पानी को चंद्रमा का कारक माना गया है और मछली को शनि का। शनि और चंद्रमा साथ हो तो विष योग बनता है जो अशुभ फल देने वाला होता है।

Image credits: Getty
Hindi

घर में बनी रहती है निगेटिविटी

पं. द्विवेदी के अनुसार, घर में फिश एक्वेरियम रखने से विष योग जैसे अशुभ प्रभाव घर पर और उसमें रहने वाले लोगो पर हो सकते हैं। इससे घर में निगेटिविटी हमेशा बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे लें निर्णय?

घर में फिश एक्वेरियम रखने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह जरूर लें। इसके लिए बाद ही तय करें कि घर में फिश एक्वेरियम रखें या नहीं। अपने मन से ये काम भूलकर भी न करें।

Image credits: Getty

Chankya Niti: किन 4 स्थिति में पति अपनी पत्नी को छोड़ सकता है?

गर्म पानी से क्यों न नहाएं? प्रेमानंद महाराज ने बताए इसके नुकसान

भगवान सत्यनारायण की कथा से मिलते हैं शुभ फल, किन 5 मौकों पर करवाएं?

कोई भी पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में नहीं देख सकता?