Hindi

Chankya Niti: किन 4 स्थिति में पति अपनी पत्नी को छोड़ सकता है?

Hindi

ध्यान रखें आचार्य चाणक्य की ये नीति

चाणक्य ने पति-पत्नी से संबंधित अनेक नीतियां अपने ग्रंथों में लिखी है। उन नीतियों में ये भी बताया है कि 4 स्थिति में पति अपनी पत्नी को छोड़ सकता है। जानें कौन-सी है वो 4 स्थिति…

Image credits: Getty
Hindi

यदि पत्नी परपुरुष में ध्यान लगाती हो

आचार्य चाणक्य के अनुसार, यदि पत्नी अपने पति के अलावा किसी अन्य पुरुष में ध्यान लगाती है तो उस स्थिति में पति को अपनी पत्नी को छोड़ने का पूर्ण अधिकार है।

Image credits: Getty
Hindi

घर-संतान का ख्याल न रखती हो

यदि पत्नी घर और संतान का ख्याल न रखती हो और अपनी मनमानी करती हो तो उस स्थिति में पति अपनी पत्नी को परिवार वालों की सहमति से छोड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बिना वजह बार-बार झगड़ती हो

यदि किसी की पत्नी का स्वभाव झगड़ालू हो और वह बार-बार बिना वजह झगड़ती हो और समझाने पर भी नहीं मानती तो उस स्थिति में पति अपनी पति का त्याग कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अपने कर्तव्यों का पालन न करती हो

पत्नी के कईं जरूरी कर्तव्य होते हैं, यदि पत्नी आलस्य के कारण उन कर्तव्यों को पूरा नहीं करती और अपनी मनमानी करती है तो भी पति अपनी पत्नी का त्याग कर सकता है।

Image credits: Getty

गर्म पानी से क्यों न नहाएं? प्रेमानंद महाराज ने बताए इसके नुकसान

भगवान सत्यनारायण की कथा से मिलते हैं शुभ फल, किन 5 मौकों पर करवाएं?

कोई भी पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में नहीं देख सकता?

किन 4 जगहों पर झूठ बोलना नहीं होता पाप? जानें प्रेमानंद महाराज से