Hindi

गर्म पानी से क्यों न नहाएं? प्रेमानंद महाराज ने बताए इसके नुकसान

Hindi

प्रेमानंद बाबा से जानें काम की बात

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचन के दौरान कई काम की बात बता देते हैं, जो सभी के लिए जानना जरूरी होती है। इन बातों को समझकर हम कईं परेशानियों से बच सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

गर्म पानी से नहाने से क्या नुकसान हैं?

पिछले दिनों प्रेमानंद बाबा ने अप प्रवचन में भक्तों को बताया कि गर्म पानी से नहाना ठीक नहीं, इसके कईं नुकसान भी हो सकते हैं। आप भी जानिए गर्म पानी से क्यों नहीं नहाना चाहिए?

Image credits: facebook
Hindi

ज्यादा गर्म पानी से क्यों न नहाएं?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘प्रतिदिन गर्म जल से नहीं नहाना चाहिए। इसके कई नुकसान यानी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जिसके दुष्परिणाम बाद में हमारे सामने आते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

शरीर हो जाएगा कमजोर

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप रोज गर्म जल से स्नान करेंगे तो आपका शरीर बहुत जल्दी कमजोर हो जाएंगा। इससे आपके शरीर की क्षमता पर भी निगेटिव असर हो सकता है।’

Image credits: facebook
Hindi

समय से पहले हो जाएंगे बूढ़े

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘प्रकृति का वार सीधे रहने की शक्ति यदि आपके शरीर में नहीं है तो आपका ब्रह्मचर्य क्षीण होगा यानी समय से पहले आप बूढ़े और वीर्यहीन हो जाएंगे।’

Image credits: facebook
Hindi

ध्यान रखें ये बात

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नहाने के लिए जब पानी गर्म करें तो ध्यान रखें कि उष्णता यानी गर्माहट उचित होनी चाहिए। यानी न तो पानी अधिक गर्म हो और न ही पानी एकदम ठंडा हो।

Image credits: facebook

भगवान सत्यनारायण की कथा से मिलते हैं शुभ फल, किन 5 मौकों पर करवाएं?

कोई भी पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में नहीं देख सकता?

किन 4 जगहों पर झूठ बोलना नहीं होता पाप? जानें प्रेमानंद महाराज से

Chankya Niti: कौन-से 5 काम समय से पहले आदमी को बना देते हैं बूढ़ा?