Hindi

‘भगवान के नाम पर पैसा मांगे तो क्या करें?’प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय

Hindi

भगवान ने नाम पैसा मांगे तो क्या करें?

वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने पूछा कि ‘कुछ लोग भगवान के नाम पर पैसा मांगते और न देने पर अहित होने की बात करते है, तो हमें क्या करना चाहिए?’ जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

भोले-भाले लोगों को लूटते हैं ये लोग

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘ऐसा कईं बार देखने में आता है कि कुछ लोग भगवान के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटते हैं, लेकिन हमें उनसे डरना नहीं चाहिए और उनकी बातों में नहीं आना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

संत से भोजन-पानी का जरूर पूछें

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर कोई संत वेष में हमसे कुछ मांगे तो पहले उसे प्रणाम करें और भोजन-पानी का पूछिए। अगर वो पैसा मांगे तो उसे साफ कह दीजिए- हमारी श्रद्धा नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

आपका कोई बुरा नहीं होगा

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘यदि आपकी श्रद्धा हो तो उसे 5 रूपए दे दीजिए या 10 रूपए, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। या कुछ मत दीजिए, इससे आपको कोई अमंगल नहीं होगा।’

Image credits: facebook
Hindi

असली संत किसी का बुरा नहीं करते

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘अगर कोई संत या भिक्षुक पैसे न देने पर आपको श्राप का डर दिखाए तो बिल्कुल भी मत घबराएं क्योंकि असली संत कभी किसी का अहित नहीं करते।’

Image credits: facebook
Hindi

ढोंगी होते हैं ऐसे साधु-संत

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ऐसे लोग ढोंगी होते हैं जो अहित या श्राप का डर दिखाकर भोले-भाले लोगों को लूट लेते हैं। उनकी बातों में मत आईए। आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’

Image credits: facebook

Vastu Tips: घर में लगाएं ये 5 तस्वीर, बिगड़ी किस्मत भी संवर जाएगी

Christmas 2024: क्रिसमस ट्री के ये 5 टिप्स चमका सकते हैं आपकी किस्मत

पत्नी और मां में रोज विवाद हो तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Astro Tips: घर में ‘फिश एक्वेरियम’ रखना शुभ या अशुभ?