‘भगवान के नाम पर पैसा मांगे तो क्या करें?’प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय
Spiritual Dec 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
भगवान ने नाम पैसा मांगे तो क्या करें?
वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने पूछा कि ‘कुछ लोग भगवान के नाम पर पैसा मांगते और न देने पर अहित होने की बात करते है, तो हमें क्या करना चाहिए?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
भोले-भाले लोगों को लूटते हैं ये लोग
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘ऐसा कईं बार देखने में आता है कि कुछ लोग भगवान के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटते हैं, लेकिन हमें उनसे डरना नहीं चाहिए और उनकी बातों में नहीं आना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
संत से भोजन-पानी का जरूर पूछें
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर कोई संत वेष में हमसे कुछ मांगे तो पहले उसे प्रणाम करें और भोजन-पानी का पूछिए। अगर वो पैसा मांगे तो उसे साफ कह दीजिए- हमारी श्रद्धा नहीं है।’
Image credits: facebook
Hindi
आपका कोई बुरा नहीं होगा
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘यदि आपकी श्रद्धा हो तो उसे 5 रूपए दे दीजिए या 10 रूपए, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। या कुछ मत दीजिए, इससे आपको कोई अमंगल नहीं होगा।’
Image credits: facebook
Hindi
असली संत किसी का बुरा नहीं करते
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘अगर कोई संत या भिक्षुक पैसे न देने पर आपको श्राप का डर दिखाए तो बिल्कुल भी मत घबराएं क्योंकि असली संत कभी किसी का अहित नहीं करते।’
Image credits: facebook
Hindi
ढोंगी होते हैं ऐसे साधु-संत
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ऐसे लोग ढोंगी होते हैं जो अहित या श्राप का डर दिखाकर भोले-भाले लोगों को लूट लेते हैं। उनकी बातों में मत आईए। आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’