वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने पूछा कि ‘कुछ लोग भगवान के नाम पर पैसा मांगते और न देने पर अहित होने की बात करते है, तो हमें क्या करना चाहिए?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘ऐसा कईं बार देखने में आता है कि कुछ लोग भगवान के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटते हैं, लेकिन हमें उनसे डरना नहीं चाहिए और उनकी बातों में नहीं आना चाहिए।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘अगर कोई संत वेष में हमसे कुछ मांगे तो पहले उसे प्रणाम करें और भोजन-पानी का पूछिए। अगर वो पैसा मांगे तो उसे साफ कह दीजिए- हमारी श्रद्धा नहीं है।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘यदि आपकी श्रद्धा हो तो उसे 5 रूपए दे दीजिए या 10 रूपए, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। या कुछ मत दीजिए, इससे आपको कोई अमंगल नहीं होगा।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘अगर कोई संत या भिक्षुक पैसे न देने पर आपको श्राप का डर दिखाए तो बिल्कुल भी मत घबराएं क्योंकि असली संत कभी किसी का अहित नहीं करते।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ऐसे लोग ढोंगी होते हैं जो अहित या श्राप का डर दिखाकर भोले-भाले लोगों को लूट लेते हैं। उनकी बातों में मत आईए। आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’