22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसी दिन गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा स्थापित होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है। मंदिर से जुड़ी कईं ऐसी बातें हैं जो जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। कुछ ऐसी ही खास बातें जानने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…
राम मंदिर 3 मंजिला होगा, जिसमें कुल 44 दरवाजे होंगे। इनमें से ग्राउंड फ्लोर पर 14 दरवाजे मंदिर के अंदर आने के लिए बनाए गए हैं। इन 14 दरवाजों पर पर सोने की परत चढ़ी है।
राम मंदिर में सबसे ज्यादा काम राजस्थान के बंसीपनपुर से आए पत्थर से हुआ था। इसका कारण ये है कि इस पत्थर में नक्काशी बहुत अच्छी लगती है, इसलिए यही पत्थर चुना गया।
राम मंदिर का गर्भगृह अष्टकोण की डिजाइन में बनाया गया है। आमतौर पर ऐसे गर्भगृह कम ही देखने को मिलते हैं। खास बात ये है कि मंदिर का शिखर भी उसी आकृति में बना है।
राम मंदिर का स्ट्रक्चर एनालिसिस 2500 साल का है। यानी ये मंदिर इतना मजबूत है कि 2500 साल तक भूकंप या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा आने पर भी इसे कुछ नुकसान नहीं होगा।
भारत में मंदिर बनाने की 16 शैलियां प्रचलित हैं, इनमें से सबसे ज्यादा नागर, वेसर और द्रविड़ शैली ज्यादा देखने को मिलती हैं। राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है।
राम मंदिर की मजबूती पर खास तौर पर ध्यान दिया गया है। मंदिर में 392 नक्काशीदार खंभे बनाए गए हैं, जिन पर पूरा स्ट्रक्चर खड़ा है। मंदिर की बाउंड्री वॉल लगभग 732 मीटर लंबी होगी।