Hindi

अयोध्या राम मंदिर में कुल 44 दरवाजे, इनमें से कितने सोने के?

Hindi

22 जनवरी को होगा मुख्य कार्यक्रम

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसी दिन गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा स्थापित होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

Image credits: social media
Hindi

जानें राम मंदिर के फैक्ट्स

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है। मंदिर से जुड़ी कईं ऐसी बातें हैं जो जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। कुछ ऐसी ही खास बातें जानने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

Image credits: social media
Hindi

कितने दरवाजे होंगे सोने के?

राम मंदिर 3 मंजिला होगा, जिसमें कुल 44 दरवाजे होंगे। इनमें से ग्राउंड फ्लोर पर 14 दरवाजे मंदिर के अंदर आने के लिए बनाए गए हैं। इन 14 दरवाजों पर पर सोने की परत चढ़ी है।

Image credits: social media
Hindi

यहां से आया खास पत्थर

राम मंदिर में सबसे ज्यादा काम राजस्थान के बंसीपनपुर से आए पत्थर से हुआ था। इसका कारण ये है कि इस पत्थर में नक्काशी बहुत अच्छी लगती है, इसलिए यही पत्थर चुना गया।

Image credits: social media
Hindi

अष्टकोणीय है गर्भ गृह

राम मंदिर का गर्भगृह अष्टकोण की डिजाइन में बनाया गया है। आमतौर पर ऐसे गर्भगृह कम ही देखने को मिलते हैं। खास बात ये है कि मंदिर का शिखर भी उसी आकृति में बना है।

Image credits: social media
Hindi

2500 साल सुरक्षित रहेगा मंदिर

राम मंदिर का स्ट्रक्चर एनालिसिस 2500 साल का है। यानी ये मंदिर इतना मजबूत है कि 2500 साल तक भूकंप या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा आने पर भी इसे कुछ नुकसान नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

नागर शैली में बना राम मंदिर

भारत में मंदिर बनाने की 16 शैलियां प्रचलित हैं, इनमें से सबसे ज्यादा नागर, वेसर और द्रविड़ शैली ज्यादा देखने को मिलती हैं। राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

इतने खभें होंगे मंदिर में

राम मंदिर की मजबूती पर खास तौर पर ध्यान दिया गया है। मंदिर में 392 नक्काशीदार खंभे बनाए गए हैं, जिन पर पूरा स्ट्रक्चर खड़ा है। मंदिर की बाउंड्री वॉल लगभग 732 मीटर लंबी होगी।

Image Credits: social media