बाबा बागेश्वर ने बताया- ‘कौन से 4 काम महिलाओं को नहीं करना चाहिए?’
Hindi

बाबा बागेश्वर ने बताया- ‘कौन से 4 काम महिलाओं को नहीं करना चाहिए?’

जानें क्या कहा बाबा बागेश्वर ने?
Hindi

जानें क्या कहा बाबा बागेश्वर ने?

बाबा बागेश्वर यानी पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, महिलाएं जाने-अनजाने में कईं ऐसी काम करती हैं जिससे देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती और इससे घर की बरकत चली जाती है।

Image credits: X@bageshwardham
ध्यान रखें ये 4 बातें…
Hindi

ध्यान रखें ये 4 बातें…

बाबा बागेश्वर के अनुसार, महिलाओं को घर के काम करते समय 4 बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिए। जो महिला ऐसा नहीं करती, वहां देवी लक्ष्मी नहीं ठहरती। जानें कौन-से वो 4 काम…

Image credits: X@bageshwardham
रात के आटे का उपयोग न करें
Hindi

रात के आटे का उपयोग न करें

बाबा बागेश्वर के अनुसार, रात को बचे हुए आटे का उपयोग सुबह नहीं करना चाहिए। जहां भी ऐसा होता है, वहां से बरकत चली जाती है और इन घरों में परेशानियां बनी रहती हैं।

Image credits: X@bageshwardham
Hindi

बिना स्नान किए रसोई में न जाएं

महिलाओं को बिना स्नान किए किचन में नहीं जाना चाहिए। जो महिलाएं ऐसा करती हैं, वहां सेहत से जुड़ी परेशानियां बनी रहती है और मानसिक तनाव की स्थिति भी बन सकती है।

Image credits: X@bageshwardham
Hindi

बाल खुले रखकर भोजन न बनाएं

महिलाओं को भूलकर भी बाल खुले रखकर भोजन नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से भोजन में बाल गिरने की संभावना रहती है। जिस भोजन में बाल आ जाए तो उसे खाने की मनाही है।

Image credits: X@bageshwardham
Hindi

अपवित्र दिनों में किचन जाने से बचें

जिन घरों में महिलाएं पीरियड के दिनों किचन में काम करती हैं, वो घर भी देवी देवी लक्ष्मी तुरंत छोड़ देती हैं। इसलिए इन दिनों में महिलाओं को भूलकर भी किचन में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

Image credits: X@bageshwardham

रास्ते में सिक्का-नोट मिले तो क्या करें? इसके पीछे छुपे ये 8 शुभ संकेत

सपने में दिखे श्रीगणेश की टूटी प्रतिमा तो जानें क्या होगा आपके साथ?

18 सितंबर को किस राशि में होगा चंद्रग्रहण, क्या उपाय करें?

मोबाइल के बारे में क्या बोलें प्रेमानंद महाराज? जानना है जरूरी