Hindi

पं. धीरेंद्र शास्त्री से जानें हनुमानजी को चोला चढ़ाने का सही तरीका

Hindi

जानें चोला चढ़ाने का सही विधि

बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पं. धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे हनुमानजी को चोला चढ़ाने की विधि बता रहे हैं। जानें कैसे चढ़ाएं हनुमानजी को चोला…

Image credits: Getty
Hindi

किस समय चढ़ाएं चोला?

पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, ‘जहां तक संभव हो मंगलवार या शनिवार को ही हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त का समय सबसे श्रेष्ठ होता है यानी 4 से 6 का।’

Image credits: facebook
Hindi

चोला चढ़ाते समय कैसे कपड़े पहनें?

पं. शास्त्री के अनुसार, ‘सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करने के बाद लाल वस्त्र पहनकर हनुमानजी के मंदिर जाएं। ध्यान रखें कि इस दौरान आपको कोई स्पर्श न कर पाए।

Image credits: Getty
Hindi

चोला चढ़ाने से पहले क्या करें?

पं. शास्त्री के अनुसार, ‘ चोला चढ़ाने के पहले हनुमानजी से प्रार्थना करें कि कुछ गलती हो तो हमें क्षमा करें। चोला चढ़ाने से पहले एक दीपक हनुमानजी के सामने जलाएं, धूप भी जलाएं।’

Image credits: facebook
Hindi

किस तेल से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला?

पं. शास्त्री के अनुसार,‘सबसे पहले हनुमानजी की प्रतिमा पर जल चढ़ाएं, किसी साफ कपड़े से प्रतिमा को पोछें। चोला चढ़ाने के लिए सिंदूर और चमेली के तेल का उपयोग करें।’

Image credits: Getty
Hindi

चोला चढ़ाने के बाद क्या करें?

पं. शास्त्री के अनुसार, ‘चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी की विधि-विधान से पूजा करें। अपनी इच्छा अनुसार भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें या राम-राम का जाप करें।

Image credits: Getty

2025 में करना चाहते हैं गृह प्रवेश, यहां नोट करें पूरे साल के मुहूर्त

Pradosh Vrat 2025: साल 2025 में कब करें प्रदोष व्रत? नोट करें तारीखें

Hindu Belief: डेड बॉडी को अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहिए?

Chankya Niti: आपकी 100 अच्छी बातों पर भारी है 1 गलत आदत, आज ही छोड़ें