Hindu Belief: डेड बॉडी को अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहिए?
Spiritual Dec 08 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
गरुड़ पुराण में लिखी हे ये बातें
जब भी किसी की मृत्यु होती है तो उसके शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता। कोई न कोई शव के पास जरूर रहता है। गरुड़ पुराण में इसका कारण बताया गया है। जानें क्या है वो कारण…
Image credits: Getty
Hindi
इसलिए शव को न छोड़ें अकेला
गरुड़ पुराण के अनुसार, शव को अकेला देखकर नकारात्मक शक्तियां यानी भूत-प्रेत उसे अपने वश में करने की कोशिश करते हैं। इसलिए शव को भूलकर भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
शव के पास होना इसलिए जरूरी
मृतक की आत्मा भी शव के आस-पास ही होती है। परिजनों को दुखी देखकर वह शरीर में पुन: प्रवेश करने का प्रयास करती है। इस स्थिति में शव के पास किसी का होना जरूरी होता है।
Image credits: Getty
Hindi
कीड़े पहुंचा सकते हैं नुकसान
शव को अकेला छोड़ देने से उसके आसपास कीड़े व अन्य जानवर आने का खतरा रहता है। ये कीड़े शव को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए भी शव को कभी अकेला नहीं छोड़ा जाता।
Image credits: Getty
Hindi
इस बात का भी रखें ध्यान
कुछ लोग शव के बालों का उपयोग तंत्र क्रिया में करते हैं। जिसकी वजह से मृतक की आत्मा को मोक्ष नहीं मिल पाता। इस कारण किसी न किसी व्यक्ति को शव के पास ही रहना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
शव का बचाव करना भी जरूरी
अधिक समय तक शव रखा हो तो उसमें बैक्टीरिया-वायरस पनपने लगते हैं और मक्खियां भी भिनभिनाने लगती हैं। इसलिए शव के आसपास उसका बचाव करना चाहिए।