Hindi

Hindu Belief: डेड बॉडी को अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहिए?

Hindi

गरुड़ पुराण में लिखी हे ये बातें

जब भी किसी की मृत्यु होती है तो उसके शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता। कोई न कोई शव के पास जरूर रहता है। गरुड़ पुराण में इसका कारण बताया गया है। जानें क्या है वो कारण…

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए शव को न छोड़ें अकेला

गरुड़ पुराण के अनुसार, शव को अकेला देखकर नकारात्मक शक्तियां यानी भूत-प्रेत उसे अपने वश में करने की कोशिश करते हैं। इसलिए शव को भूलकर भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

शव के पास होना इसलिए जरूरी

मृतक की आत्मा भी शव के आस-पास ही होती है। परिजनों को दुखी देखकर वह शरीर में पुन: प्रवेश करने का प्रयास करती है। इस स्थिति में शव के पास किसी का होना जरूरी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

कीड़े पहुंचा सकते हैं नुकसान

शव को अकेला छोड़ देने से उसके आसपास कीड़े व अन्य जानवर आने का खतरा रहता है। ये कीड़े शव को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए भी शव को कभी अकेला नहीं छोड़ा जाता।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

कुछ लोग शव के बालों का उपयोग तंत्र क्रिया में करते हैं। जिसकी वजह से मृतक की आत्मा को मोक्ष नहीं मिल पाता। इस कारण किसी न किसी व्यक्ति को शव के पास ही रहना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

शव का बचाव करना भी जरूरी

अधिक समय तक शव रखा हो तो उसमें बैक्टीरिया-वायरस पनपने लगते हैं और मक्खियां भी भिनभिनाने लगती हैं। इसलिए शव के आसपास उसका बचाव करना चाहिए।

Image credits: Getty

Chankya Niti: आपकी 100 अच्छी बातों पर भारी है 1 गलत आदत, आज ही छोड़ें

Amavasya: साल 2025 में कब-कब रहेगी अमावस्या तिथि? नोट करें तारीखें

चाणक्य नीति: मां के गर्भ से ही महिलाओं में आ जाती हैं ये 5 बुरी आदतें

नई बाईक या कार खरीदें तो करें ये आसान उपाय, बचे रहेंगे दुर्घटना से