Hindi

4 धाम में से एक है बद्रीनाथ मंदिर, यहां शंख बजाने की मनाही क्यों?

उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से की जाती है, लेकिन यहां शंख बजाने की मनाही है। इसके पीछे कई कारण है। जानिए इन कारणों के बारे में…

Hindi

4 धाम में से एक बद्रीनाथ मंदिर

उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ मंदिर 4 धामों में से एक है। ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान नर-नारायण ने तपस्या की थी।

Image credits: google
Hindi

सिर्फ गर्मियों में होते हैं दर्शन

बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन सिर्फ गर्मियों में होते हैं क्योंकि शीत ऋतु में ये स्थान बर्फ से ढंका रहता है। मंदिर में भगवान बद्रीनारायण की आलौकिक और दिव्य प्रतिमा स्थापित है।

Image credits: google
Hindi

शंख बजाने की ही मनाही

बद्रीनाथ मंदिर में भगवान की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है, लेकिन यहां शंख बजाने की मनाही है। इस परंपरा के पीछे धार्मिक, प्राकृतिक और वैज्ञानिक कारण छिपे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

ये है धार्मिक मान्यता

मान्यता के अनुसार, माता लक्ष्मी इस स्थान पर तुलसी रूप में ध्यान कर रही हैं। शंख बजाने से उनका ध्यान भंग न हो, इसलिए बद्रीनाथ मंदिर में पूजा के दौरान शंख नहीं बजाया जाता।

Image credits: Getty
Hindi

एक मान्यता ये भी

मान्यता है कि जब देवताओं ने शंखचूर्ण राक्षस का वध किया तब भी यहां मां लक्ष्मी ध्यान मग्न थीं। तभी भी भगवान विष्णु ने अपना विजय शंख नहीं बजाया था। यही परंपरा आज भी जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

ये है वैज्ञानिक कारण

बद्रीनाथ मंदिर पहाड़ों पर स्थित है। शंख बजाने से उत्पन्न कंपन पहाड़ों से टकराकर प्रतिध्वनि पैदा कर सकता है, जिससे हिमस्खलन हो सकता है। इसलिए यहां शंख नहीं बजाया जाता ।

Image credits: Pexels

Jyeshtha Purnima 2023: सुख-समृद्धि के लिए 4 जून को करें ये 5 उपाय

सूर्यास्त के समय न करें ये 5 काम, देवी लक्ष्मी उल्टे पैर लौट जाएगी

Knowledge: देवता जिसे पीते हैं वो सोमरस शराब है या कुछ और?

Good Luck Tips: किचन में करें ये 5 उपाय, धन लाभ के साथ होंगे ये लाभ भी