Hindi

Good Luck Tips: किचन में करें ये 5 उपाय, धन लाभ के साथ होंगे ये लाभ भी

किचन को हम घर का मुख्य स्थान कह सकते हैं क्योंकि यहां पकाए जाने वाले भोजन से ही में एनर्जी मिलती है। किचन में कुछ उपाय करने से धन लाभ के साथ दूसरे फायदे भी हो सकते हैं…

Hindi

किचन में रखें खास पोटली

शुभ मुहूर्त में 11 साबूत हल्दी लाल कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं और इसे किचन में ऐसे स्थान पर रख दें, जहां ये किसी को दिखाई न दे। इससे जल्दी ही धन लाभ के योग बन सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

रोज यहां लगाएं दीपक

किचन में जहां पीने का पानी रखते हैं, उस स्थान पर रोज शाम को एक दीपक जलाकर रखें। इससे पितृ दोष शांत होता है और घर में चल रही परेशानियां भी अपने आप ही दूर हो जाती हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

ये चीजें कभी खत्म न हो

किचन में कुछ चीजें हमेशा होनी चाहिए, इनका खत्म होना अशुभता की निशानी मानी जाती है जैसे नमक, हल्दी और धनिया। इनका उपयोग धार्मिक कामों में भी कई बार किया जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

करें चावल का ये उपाय

शुभ मुहूर्त में चावल को केसर से रंगकर किचन में उस स्थान पर रखें जहां आप अनाज रखते हैं। इससे देवी अन्नपूर्णा की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और कभी धान्य की कमी नहीं होगी।

Image credits: Pexels
Hindi

इन बातों का भी रखें ध्यान

किचन में चूल्हा आग्नेय कोण में रखें। किचन के पास बाथरुम नहीं होना चाहिए। किचन में हवा आने-जाने का पर्याप्त स्थान होना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप हमेशा सुखी रहेंगे।

Image Credits: Pexels