इस बार 30 मई, मंगलवार को गंगा दशहरे के पर्व मनाया जाएगा। गंगा जल के कुछ उपाय आपके जीवन की कई परेशानियां दूर कर सकते हैं। आगे जानें गंगा जल के इन उपायों के बारे में
आपके घर में कोई निगेटिव एनर्जी हो तो रोज गंगाजल का छिड़काव करें। इससे आपके घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी। इसका पॉजिटिव असर घर के सदस्यों पर भी दिखाई देगा।
शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल से करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इससे भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय प्रति सोमवार को करना चाहिए।
रोज सुबह नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगा जल डालकर स्नान करने से पॉजिटिविटी बनी रहती है जिससे बुरे विचार मन में नहीं आते और न ही कोई ऊपरी बाधा का असर आपके ऊपर होता है।
नए भवन में प्रवेश करने जा रहे हो तो सबसे पहले गंगा जल का छिड़काव करें, इससे वहां की निगेटिव शक्तियां दूर हो जाएंगी। नया ऑफिस शुरू करते समय भी ये उपाय करना चाहिए।
अगर किसी व्यक्ति पर ऊपरी बाधा यानी निगेटिव शक्ति का असर हो, उसके ऊपर गंगा जल छिड़कने से उसकी परेशानियां कम हो सकती हैं। इससे पीड़ित को आराम मिलता है।